समाजसेवी संस्था श्री गणेश वेल्फेयर सोसाइटी बठिंडा द्रारा डेंगू मरीज के लिए अंकुश गोयल ने एसडीपी डोनेट किए

0
510

बठिंडा,आशीष शर्मा

समाजसेवी संस्था श्री गणेश वेल्फेयर सोसाइटी बठिंडा रक्त यूनीट द्रारा डेंगू मरीज के लिए एसडीपी सैल डोनेट किए। इस मौके पर संस्था रक्त प्रभारी मुकेश सिंगला जी ने बताया कि, डेंगू मरीज को ऐमरजेंसी होने संस्था के मैम्बर अंकुश गोयल ने अरवे B+ एसडीपी सैल डोनेट किए, अंकुश गोयल ने बताया कि, उन्होने पहली बार एसडीपी डोनेट किए है और उसको बडी खुशी हो रही है कि मेरी एक छोटी सी सेवा के कारण किसी मरीज की जान बच रही है वह मरीज भी एक छोटा बच्चा है। आगे मुकेश जी ने सभी से अपिल करते हुए कहा कि, रक्त दान करने के लिए आगे आए और किसी की जान बचाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here