Theappealnews

सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के अध्यापकों व कर्मचारियों तथा पेंशनरों द्वारा छठे पे- कमीशन की रिपोर्ट लागू करवाने के लिए दूसरे दिन भी धरना जारी रहा

कपिल शर्मा , बठिंडा

सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के अध्यापकों व कर्मचारियों तथा पेंशनरों द्वारा छठे पे- कमीशन की रिपोर्ट लागू करवाने के लिए दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। इस संबंध में यूनियन जिला प्रधान श्रीकांत शर्मा ने बताया कि जब तक सरकार हमारी मांगे नही मानती तब तक यह धरना प्रदर्शन तथा भूख हड़ताल जारी रहेगी। श्रीकांत शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के हलके में स्टेट लेवल पर धरने तथा जागो रैलियां लगातार की जा रही हैं। अगर उनकी मांगे जल्दी ही न मानी गई तो वित्तमंत्री के हल्के बठिंडा में स्टेट लेवल की एक विशाल रैली निकाली जाएगी। पवन शास्त्री ने बताया कि यूनियन के पदाधिकारी कई बार वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह जी बादल को मिलकर अपना मांगपत्र दे चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई उचित करवाई नही हुई है। धरने में एसएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिसिपल महेश शर्मा, आर्य ग‌र्ल्स स्कूल की सुषमा कुमारी, एमएचआर स्कूल की सुनीता कुमारी, खालसा स्कूल के जगतार सिंह, दीपक कुमार, सतीश शर्मा, प्रदीप कुमार, विशालदीप, जसपाल मेहता, तलवंडी साबो से विक्रमजीत सिंह, हिन्दू रामा से मैडम सुषमा, संतोष कुमारी,मैडम किरण एस डी स्कूल रामपुरा, आदि के अलावा भारी संख्या में टीचर्स तथा कर्मचारी मौजूद थे। पंजाब सरकार का पुतला जलाकर की नारेबाजी आल पंजाब आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन के प्रदेश प्रधान हरगोबिद कौर की अगुआई में आंगनबाड़ी वर्करों व हेल्परों ने कांग्रेस विधायक, वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के दफ्तर के सामने सरकार का पुतला जलाया गया।

Exit mobile version