सहकारी सभाओं में पहुंची 19000 एमटी खाद

0
222

आशीष शर्मा,बठिंडा
पंजाब रेल यातायात के दोबारा शुरू होने के बाद जिला बठिंडा की सहकारी सभाओं तक खाद पहुंचने से किसानों में ख़ुशी की लहर देखने को मिल रही है। पिछले कुछ दिनों में माल गाड़ीयों के विभिन्न रैकों द्वारा जिले में पड़तीं 194 सहकारी सभाओं के पास अब तक 19000 एमटी खाद पहुंच चुकी हंै। माल गाड़ीयों द्वारा पहुंची खाद जिले की सहकारी सभाओं तक पहुंचने पर किसान खुश नजर आ रहे हैं। इस बाबत गांव माणकखाना के किसान गुरमीत सिंह और गांव राएखाना के पूर्व सरपंच होशियार सिंह आदि किसानों का कहना है कि पहले चाहे माल गाड़ीयों के बंद रहने के कारण खाद की कमी पाई जा रही थी, परंतु अब राज्य सरकार की तरफ से किसानों के हित में उठाए गए सार्थक कदमों के कारण माल गाड़ीयों के चलने से किसानों की यह समस्या दूर हो जाएगी। इस बाबत विस्तारित जानकारी देते हुए सहकारी सभाओं के सहायक रजिस्ट्रार हरमीत सिंह भुल्लर ने बताया कि जिले में किसानों को गेहूं की फसल के लिए 43000 एमटी खाद की जरूरत है। अब तक जिले में 19000 एमटी खाद पहुंच चुकी है। पहुंची हुई खाद में इफको द्वारा 6000 एमटी व मार्कफैड द्वारा 13000 एमटी खाद शामिल है, जिसमें से लगभग 80 प्रतिशत खाद सहकारी सभाओं के मैंबर किसानों को वितरित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि बाकी रहती खाद भी जरूरतानुसार जल्द किसानों तक पहुंचा दी जाएगी। किसानों को खाद बाबत किसी तरह की कोई मुश्किल नहीं आने दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here