Theappealnews

सहारा का नया अध्यक्ष गौतम गोयल

बठिंडा, कपिल शर्मा
मानवता की सेवा में समर्पित संस्था सहारा जन सेवा की एक विशेष मीटिंग सहारा के सरप्रस्त जनक राज अग्रवाल, चेयरमैन पंकज सिंगला की अध्यक्षता में सहारा मुख्यालय धोबी बाजार में सहारा जन सेवा कार्यकर्ताओं शाम मित्तल, रॉकी गोयल, गौरव कुमार, राजेंद्र कुमार, संदीप गिल, विजय गोयल, राजेश गोयल, टेक चंद, जग्गा, सुनील गर्ग, सागर गर्ग, हरबंस सिंह, तिलक राज, गुरविंदर बिंदी, कमल गर्ग, अमरजीत सिंह, मनी शर्मा, हैप्पी, नीतिश सेन उपस्थित थे मीटिंग में सहारा अध्यक्ष विजय गोयल ने बताया मैं अब स्वास्थ्य कार्यो से संस्था का पूरा कार्य नहीं कर सकता हूं सामाजिक सेवा करने में असमर्थ हूं इसलिए मेरी जगह कोई अन्य को सहारा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जाए मीटिंग में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सहारा जन सेवा का नया अध्यक्ष गौतम गोयल को बनाया जाए मीटिंग ने विजय गोयल ने बताया वह भविष्य में जरूरत पड़ने पर अपना पूरा सहयोग देंगे भविष्य में गौतम गोयल सहारा का कार्यभार संभालेंगे
Exit mobile version