Theappealnews

सहारा ने किया संस्कार कोरोना पाजिटिव की मौत

कपिल, बठिंडा
शहर के एक निजी अस्पताल में सोमवार कोरोना पाजिटिव व्यक्ति की मौत हो गई । मृतक गुरदयाल सिंह पुत्र अजमेर सिंह 70 वर्ष निवासी गांव मीरपाल खेला तहसील सरदूलगढ जिला मानसा जो 17 अक्तूबर को बठिंडा के निजी अस्पताल में कोरोना पाजिटिव के कारण दाखिल हुआ था।   25 अक्तूबर की रात्रि मौत हो गई। इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई जिला प्रशासन की सूचना पर मानवता की सेवा में समर्पित सहारा जनसेवा बठिंडा की हैल्पलाईन टीम मनी कर्ण शर्मा, जग्गा सहारा, गुरबिंद्र बिंदी व गौतम गोयल ने बठिंडा के निजी अस्पताल से शव को  उसके गांव मीरपाल खेला ले जाकर उसके परिजनों की उपस्थिति में सहारा टीम ने पूर्ण स मान के साथ पीपीई किटे पहन कर संस्कार कर दिया। उल्लेखनीय है मानसा प्रशासन से कोई ए बुलेंस बठिंडा नहीं पहुंची तो इंसानियत के नाते सहारा जनसेवा ने मतक का शव उसके गांव निशुल्क पहुचंाया और कोई नहीं ली गई।

Exit mobile version