सीआईए वन द्वारा अवैध हथियारों सहित दो काबू

0
212

बठिंडा, धीरज गर्ग

सीआईए स्टाफ वन, बठिंडा की टीम ने गत दिवस बुधवार को रेलवे स्टेशन के पास से नाकाबंदी दौरान कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार करके उनके पास से 315 बोर पिस्तोल व 6 जिंदा कारतूस तथा 32 बोर पिस्तौल व 6 जिंदा कारतूस बरामद किए है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में असला एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पत्रकार वार्ता दौरान डीएसपी इन्वेस्टीगेशन बलकार सिंह ने बताया कि आरोपियों से की गई पूछताछ में सामने आया है कि दोनों आरोपियों पर पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज है। इसमें ज्यादातरह मामले इरादा ए कत्ल और लूटपाट के शामिल हैं, जबकि उक्त हथियार उन्होंने हरियाणा से खरीदे हैं। यह हथियार किस मकसद के लिए खरीदे हैं, इसके बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है। उक्त दोनों आरोपी किसी हत्या की वारदात को अंजाम देने की ताक में थे। सीआईए वन के इंचार्ज तरजिंदर सिंह ने बताया कि बुधवार को उनकी टीम द्वारा बठिंडा रेलवे स्टेशन के पास नाकाबंदी करके वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक कार को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो कार में सवार आरोपी मनीष कुमार निवासी प्रताप नगर बठिंडा व हरकमल सिंह निवासी परसराम नगर बठिंडा के पास 315 बोर पिस्तोल व 6 जिंदा कारतूस तथा एक 32 बोर पिस्तौल व 6 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। जब उनसे उक्त हथियारों के लाइसेंस दिखाने के लिए कहा गया, तो वह पेश नहीं कर पाए। इसके बाद दोनों युवकों को मौके पर गिरफ्तार करके उनके खिलाफ थाना कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर तरजिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी मनीष कुमार पर तीन मामले दर्ज हैं और बेरोजगार है, जबकि आरोपी हरकमल सिंह पर लूटपाट और इरादा ए कत्ल समेत 11 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं और वह पांच साल तक जेल में रहने के बाद करीब एक माह पहले ही बाहर आया है। उन्होंने बताया कि आरोपी हरकमल सिंह सी केटेगिरी का गैंगस्टर है, जिसने 31 दिसंबर 2021 की रात्रि परसराम नगर गली नंबर पांच में दीपक के घर जाकर तोड़फोड़ की थी और फायरिंग की थी। इसके बाद थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों काे अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया है, ताकि पता चल सके कि उक्त हथियार लेकर क्यों घूम रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here