सोसाइटी द्रारा जरूरतमंद परिवार को राशन उपलब्द करवा गया

0
252
बठिंडा, कपिल शर्मा

समाजसेवी संस्था श्री गणेश वेल्फेयर सोसाइटी बठिंडा द्रारा राशन की सेवा जारी है इस मौके पर संस्था प्रधान आशीष बांसल ने बताया कि, एक बहुत ज्यादा संस्था द्रारा राशन उपलब्ध करवाया। यह परिवार फुटपाथ पर ही रहता है यह परिवार कान करके अपना घर का गुजारा बहुत मुश्किल से कर पा रहा था। परिवार में छोटे छोटे बच्चे भी है। संस्था परिवार को एक महिने का राशन उपलब्द करवा दिया गया है और बच्चो के लिए सेरेलक पाउडर भी दिलवाया ताकि बच्चो का पेट भर सके। इस सेवा में संस्था से संजीव गुप्ता भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here