स्टेडियम को ताला लगा कर्मचारी हुए फरार, खिलाडिय़ों ने सडक़ को ही बना दिया खेल का मैदान

0
648

कपिल शर्मा /अनिल कुमार बरनाला।
नैटबॉल खेल के ट्रॉयल देने गए जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों के खिलाडिय़ों को उस समय पर भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा, जब बरनाला के स्पोर्टस स्टेडियम के कर्मचारी अंदर से ताला लगा दीवारें फांद फरार हो गए। जिसके बाद संबन्धित खेल संस्था ‘जिला नैटबॉल प्रोमोशन एसोसिएशन’ के प्रबंधकों ने वर्षा के चलते खेल स्टेडियम के बाहर सडक़ पर ही खेल का मैदान बना दिया और नेटबॉल के ट्रॉयल करवाए।

यह बताया मामला:
नैटबॉल प्रोमोशन एसोसिएशन रजि. पंजाब की ओर से 8 जनवरी को 13वीं जूनियर स्टेट नैटबॉल चैंपिअनशिप और 17वीं सीनियर स्टेट नैटबॉल चैंपिअनशिप का आयोजन होना है। जिसके लिए प्रदेशभर की जिला इकाईयों को हिदायतों दीं गई थी। जिसके चलते बरनाला जिला इकाई के प्रशिक्षक और प्रबंधकों की ओर से जिला खेल अधिकारी को लिखित पत्र देकर 2 जनवरी को बरनाला स्थित बाबा काला माहिर मल्टीपर्पस स्पोर्टस स्टेडियम में नैटबाल खेल के ट्रायल करवाने की मांग की गई थी। जिस के लिए पहले तो जिला खेल अधिकारी द्वारा पहले तो मंज़ूरी दे दी गई थी, लेकिन बाद में यह कहकर कि हमारे पर दबाव है, जिसके चलते स्टेडियम में ट्रायल नहीं करवाए जा सकते। गौरतलब हो कि उक्त स्टेडियम में नैटबॉल ट्रायलों के लिए जिलाभर के खिलाडिय़ों को पहले से सूचना दी गई थी। जिस बाबत इलाका के विभिन्न अखवारों में खबरें प्रकाशत भी हुई थी। उसके बावजूद शनिवार की सुबह स्टेडियम पहुंचे नेटबॉल खिलाडिय़ों को देखते ही स्टेडियम के कर्मचारियों ने अंदर से ताला लगा दिया।

सडक़ पर ही करवाए ट्रॉयल:
स्टेडियम पर ताला जड़ा होने लेकिन प्रदेश स्तरीय खेलों में भाग लेने के लिए समय की नजाकत को देखते हुए जिला नैटबॉल प्रोमोशन एसोसिएशन को बरनाला के स्पोर्टस स्टेडियम के बाहर सडक़ पर ही नैटबॉल खेल के ट्रायल करवाने पड़े।

यह कहते हैं प्रबंधक –
नैटबॉल खेल के ट्रॉयल करवाने के लिए बतौर ऑब्जर्वर पहुंचे राष्ट्रीय खेल संस्था भारतीय नैटबॉल संघ-एनएफआई के एग्जीक्युटिव मैंबर हरपाल सिंह ने कहा कि खेल मंत्रालय भारत सरकार के आर्डर के मुताबिक खिलाडिय़ों के ट्रॉयल करवाने के लिए स्टेडियम अधिकारियों द्वारा मैदान और योग्य सहूलतें मुहैया नहीं करवा कर खेल विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने कानून का उल्लंघन की है। दोषियों के खिलाफ अदालती कार्यवाही करवाने के लिए यह मामला राष्ट्रीय खेल संस्था एनएफआई के वरिष्ठ अधिकारियों के पास लेजाया जायेगा।

नैटबॉल प्रशिक्षक एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह का कहना है कि: नैटबॉल खेल के जिला स्तरीय ट्रायल करवाने के बाबत वह ख़ुद बरनाला स्थित बाबा काला माहर मल्टीपर्पस स्पोर्टस स्टेडियम गए थे। जहां स्थित जिला खेल विभाग कार्याल्य में उपस्थित जिला खेल अधिकारी बलविन्दर सिंह को लिखित विनती पत्र देकर आए थे। पहले तो उन्होंने 11 बजे प्रात: काल से दोपहर 2 बजे तक जुबानी मंज़ूरी दे दी थी, बाद में ग्राउंड का प्रयोग करने के लिए 10 हजार रुपए की मांग भी की। जब हमारी संस्था मैदान का किराया फीस देने को रजामंद हो गई तो उसने कहा कि मेरे पर कुछ दबाव है, जिसके कारण मैं मंज़ूरी नहीं दे सकता।

क्या कहते है डीएसओ:
जिला खेल अधिकारी बलविन्दर सिंह का कहना है कि कोविड-19 के कारण खेल मैदान में ट्रॉयल करवाने की इजाजत नहीं दी जा सकती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here