गिद्दड़बाहा,शक्ति जिंदल
पिछले दिनों पटियाला में सब्जी मंडी में ड्यिूटी कर रहे पंजाब पुलिस के जवान हरजीत सिंह पर कुछ निहंगों द्वारा हमला कर तेजधार हथियारों से उसका हाथ काट दिया गया था। हरजीत सिंह ने एक बहादुर पुलिस कर्मचारी होने का सबूत देते अपने कटे हुए हाथ को खुद उठा कर अस्पताल ले जाया गया था और बाद में पी.जी.आई. के
डाक्टरों की टीम द्वारा किये सफल आप्रेशन से उसका हाथ फिर जोडा गया था। कोरोनावायरस के खतरे के मद्देनजर राज्य में चल रहे कर्फ़्यू के दौरान पंजाब पुलिस की ओर से लोगो की हिफाजत में पूरी तनदेही से अपनी डयुटी अदा की जा रही है।
पंजाब पुलिस द्वारा डी.जी.पी. पंजाब दिनकर गुप्ता के दिशानिर्देशों और डी.एस.पी. गुरतेज सिंह संधू के नेतृत्व में आज थाना गिद्दड़बाहा और थाना कोटभाई के अधिकारी और कर्मचारियों ने हरजीत सिंह के हौसलें को सलाम करने के लिए अपनी वर्दी पर अपने नाम की जगह पर हरजीत सिंह के नाम की प्लेट लगा कर उसको सलाम किया व शहर में मार्च निकाला। इस मौके पत्रकारों के साथ बातचीत करते डी.एस.पी. गुरतेज सिंह संधू ने कहा कि आज हरजीत सिंह की बहादुरी को सलाम करने के लिए उसके नाम की प्लेट लगा कर शहर में मार्च निकाला गया है और इसके साथ ही समस्थ पंजाब पुलिस और सरकार हरजीत सिंह व उसके परिवार को यह यकीन दिलाती है वह उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही फ्रंट लाईन पर ड्यिूटी कर रहे दूसरे पुलिस कर्मचारियों को भी हौंसला मिलेगा सारी पंजाब पुलिस, अफसरशाही और सरकार उनके साथ खड़ी है और किसी को कोई भी आंच नहीं आने दी जायेगी। इस अवसर पर एस.एच.ओ. मैडम रमनजीत कौर, एस.एच.ओ. अंग्रेज सिंह और
इंस्पेक्टर जसबीर सिंह आदि भी उपस्थित थे।