Theappealnews

हरसिमरत बादल ने लिया करतारपुर कॉरिडोर के प्रबंधों का जायजा

डेराबाबा नानक

केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने डेरा बाबा नानक पहुंच कर भारत-पाकिस्तान सीमा पर निर्माणाधीन करतारपुर कॉरिडोर के प्रबंधों का जायजा लिया और इस कॉरिडोर के निर्माण में लगी लैंट पोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों से यात्री टर्मीनल निर्माण, चार मार्गीय सड़क आदि के समूचे प्रबंधों बारे जानकारी ली और निर्धारित समय में करतारपुर कॉरिडोर का कार्य पूरा होने पर संतुष्टि व्यक्त की और अधिकारियों के दिन-रात की मेहनत की प्रशंसा भी की।
इस संबंधी बीबी बादल ने पत्रकारों से बातचीत नहीं की परंतु लैंड पोर्ट अधिकारियों ने बताया कि 3 वर्ष में होने वाला कार्य 6 माह में पूरा करके दिखाया गया है और पहले जत्थे के लिए आई.सी.पी में यात्रियों को प्रत्येक वांछित सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी और करतारपुर साहिब जाने वाली यात्रियों के लिए निर्माण कार्य का सामना हिस्सा पूरा करके 9 नवम्बर को पूर्ण रूप में तैयार मिलेगा और इसकी सजावट भी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर पर समूचे विश्व की नजर है और यह दिन ऐतिहासिक होने वाला है, इसलिए भारत सरकार प्रत्येक ढंग से इस दिन को यादगार बनाने में व्यस्त है। अधिकारियों ने बताया कि बीबी बादल द्वारा करतारपुर कॉरिडोर के प्रबंधों के अंतिम चरण को देखने पहुंचे थे और संतुष्टि होकर गए है।

Exit mobile version