यूथ अकाली दल के जिला प्रधान हसरत मिड्डूखेड़ा द्वारा सुखबीर सिंह बादल तथा बीबा हरसिमरत कौर बादल से मुलाकात
जल्द ही बठिंडा की यूथ कार्यकारिणी का किया जाएगा ऐलान, नौजवानों को लाया जाएगा आगे
लोकसभा चुनावों में अकाली दल की जीत में यूथ अकाली दल की रहेगी अहम भूमिका
बठिंडा, धीरज गर्ग
यूथ अकाली दल बठिंडा के नवनियुक्त प्रधान हसरत मिड्डूखेड़ा ने शिरोमणी अकाली दल प्रधान सुखबीर सिंह बादल तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री बीबा हरसिमरत कौर बादल से मुलाकात करते हुए उन्हें यूथ अकाली दल की गतिविधियों बाबत अवगत करवाया। इस दौरान हसरत मिड्डूखेड़ा ने कहा कि बठिंडा की कार्यकारिणी का जल्द ऐलान किया जाएगा, जिनमें नौजवानों को अहम जिम्मेदारियां दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार प्रत्येक बूथ की अगुवाई नौजवानों द्वारा की जाएगी और लोकसभा चुनावों में शिरोमणी अकाली दल के उम्मीदवारों की बड़ी जीत में नौजवान वर्ग की अहम भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि नौजवानों को बड़ी संख्या में पार्टी की नीतियों से अवगत करवा कर उन्हें पार्टी में शामिल करवाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी पार्टी के लिए नौजवान वर्ग रीड की हड्डी के समान होते हैं और नौजवान वर्ग के बिना कोई भी पार्टी कामयाब नहीं होती। हसरत मिड्डूखेड़ा ने कहा कि शिरोमणी अकाली दल तथा यूथ अकाली दल की नीतियों को देखते हुए बड़ी संख्या में नौजवान वर्ग यूथ अकाली दल से जुड़कर जमीनी स्तर पर कार्य करना चाहता है और ऐसे नौजवानों को पार्टी में मुख्य जिम्मेदारियां दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर पर टीम तैयार की जा रही है तथा उक्त टीम में सूझवान और मेहनती नौजवानों को मुख्य जिम्मेदारियां देकर जमीनी स्तर पर वर्क प्लान तैयार किया जाएगा। मिड्डूखेड़ा ने कहा कि शिरोमणी अकाली दल द्वारा हमेशा ही पंजाब की भलाई के लिए कार्य किए गए और नौजवानों को रोजगार देने के लिए विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि शिरोमणी अकाली दल द्वारा नौजवान वर्ग की तरक्की के लिए किए गए कार्यों के कारण आज शिरोमणी अकाली दल नौजवानों की पहली पसंद बन गई है। उन्होंने यूथ अकाली दल के योद्धाओं से दिन रात मेहनत करने का आह्वान किया और कहा कि नौजवानों द्वारा की जा रही मेहनत के कारण ही अकाली दल को मजबूत करके रंगला पंजाब बनाया जा सकता है।