अनिल कुमार, बठिंडा
केंद्रीय जेल में एक हवालाती से मोबाइल फोन बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ जेल के नियमों का उल्लंघन के तहत केस दर्ज कर लिया है। अारोपी की पहचान कृष्ण कुमार वासी अमरपुरा बस्ती बठिंडा के तौर पर हुई है। थाना कैंट पुलिस को दी शिकायत में जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट जाेगिंदर सिंह ने बताया कि कृष्ण कुमार नशा तस्करी के मामले में बठिंडा की केंद्रीय जेल में हवालाती के तौर पर बंद है। जिसे 11 नवंबर को थाना कैंट के एएसआई रोशन सिंह डाबला कोर्ट में पेशी भुगताने के लिए लेकर गए थे। पेशी के दौरान वापसी के समय जब जेल में दाखिल होते समय हवालाती कृष्ण कुमार की तलाशी ली तो उसके जूते से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसमें एयरटेल कंपनी का सिम डाल रखा था। हवालाती ने ऐसा करके जेल नियमों का उल्लंघन किया। जिसके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई बिंदर सिंह कर रहे हैं।