Theappealnews

हैप्पी ठेकेदार ने परिवार सहित मनप्रीत बादल के लिए घर-घर जाकर मांगी वोट

मनप्रीत बादल की जीत के बाद इलाके का होगा रिकॉर्ड तोड़ विकास: हैप्पी ठेकेदार

बठिंडा, कपिल शर्मा

पंजाब। विधानसभा चुनाव फतेह करने के लिए बठिंडा शहरी हलके से कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता हैप्पी ठेकेदार ने अपने परिवार सहित वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के हक में वोटों की मांग करते हुए डोर टू डोर प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने आम जनता से कहा कि वित्त मंत्री ने पहले भी बठिंडा का रिकॉर्ड विकास करवाया तथा इस बार विजेता होने के बाद वह बठिंडा निवासियों की प्रत्येक मांग को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि मनप्रीत बादल की सोच पंजाब पक्षीय है, जिन्होंने शिक्षा, सेहत तथा रोजगार के लिए बड़े कदम उठाए हैं तथा उनकी दोबारा जीत होने के बाद बठिंडा तो क्या पूरा पंजाब ही शिक्षा, सेहत और रोजगार से भरपूर होगा।

Exit mobile version