Theappealnews

17 वर्षीय लड़की ने छत से लटका कर आत्महत्या की

बठिंडा । स्थानीय थर्मल प्लांट के पास एक नवयुवती ने छत के बाले से लटक कर गले में रस्सी बांधकर आत्महत्या कर ली जिसकी सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम विक्की कुमार घटना स्थल पर पहुंचे थाना थर्मल की पुलिस भी घटना स्थल पर उपस्थित थी लड़की के आत्महत्या करने के कारणो का पता नहीं चल सका लड़की की शिनाख्त अनु पुत्री राकेश कुमार वासी मलोट रोड 15 वर्षीय हुई सहारा टीम ने लड़की की लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया
Exit mobile version