Theappealnews

180 किलो चूरा पोस्त समेत एक गिरफतार

धीरज गर्ग, बठिंडा

थाना नहियांवाला पुलिस ने अपने एरिया में बुधवार को 180 किलो चूरा पोस्त के डोडे समेत एक व्यक्ति को गिरफतार किया जबकि आरोपी के तीन साथी आल्टो कार पर सवार होकर पुलिस के सामने से फरार हो गए। पकडे गए आरोपी की पहचान गुरजीत सिंह निवासी गांव जीदा जिला बठिंडा के तौर पर हुई है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ थाना ‌नेहियांवाला में नशा तस्करी का केस दर्ज कर अगली कारवाई शुरू कर दी है। बुधवार को प्रेस वार्ता करके जानकारी देते हुए डीएसपी रछपाल सिंह ने बताया कि थाना नेहियांवाला की पुलिस टीम जब अपने अधीन आते एरिया गांव जीदा खेमुआणा रोड पर चैकिंग कर रही थी तो कपास के खेतों में सुनसान जगह पर एक इनोवा गाडी सवार युवक अपनी इनोवा गाडी से आल्टो गाडी में कुछ बोरे रख रहा था। जब पुलिस टीम संदेह होने पर चैकिंग करने पहुंची तो इनोवा गाडी चालक गुरजीत सिंह की गाडी चैक की तो उसमें रखे बोरे में चूरा पोस्त के डोडे बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि उक्त गाडी से 10 बोरे जिसमें 180 किलो चूरा पोस्त के डोडे थे बरामद किए गए। डीएसपी ने बताया कि पुलिस टीम को देखकर मौके से आल्टो कार सवार फरार हो गए। जिनकी पहचान तोता सिंह, गोरी सिंह, गुरचरन सिंह के तौर पर हुई है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने उक्त चारों आरोपियों के खिलाफ थाना नेहियांवाला में नशा तस्करी का केस दर्ज कर लिया और फरार हुए तीन आरोपियों की गिरफतारी के लिए प्रयास किए जा रहे है।

Exit mobile version