Theappealnews

2.50 लाख रुपए के गहने व नगदी चोरी कर फरार होने वाले तीन लोगों को किया गिरफ्तार

रामपुरा, चन्दन गर्ग

सदर रामपुरा पुलिस ने घर में सेधमारी कर करीब 2.50 लाख रुपए के गहने व नगदी चोरी कर फरार होने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में सदर पुलिस थाना के पास तरसेम सिंह वासी गांव जियोद ने शिकायत दी थी कि 13 फरवरी की रात को उसके घर में कुछ लोगों ने सेधमारी कर सोने व चांदी के गहने, सात चांदी के सिक्के, एक चांदी की गणेश जी की मूर्ति, चांदी के बिस्कुट व पांच हजार रुपए की नगदी चोरी कर ली। मामले में पुलिस के पास लिखित शिकायत देने के बाद जांच शुरू की गई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस आरोपी अमनदीप सिंह, गुरलाल सिंह, इकबाल खान, गुलाब खान वासी गांव जियोद की पहचान करने में सफल रही। गत दिवस पुलिस ने छापामारी कर तीन आरोपियों अमनदीप सिंह, गुरलाल सिंह व इकबाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। वही अभी चोरी किए सामान की बरामदगी नहीं हो सकी है जिसमें पुलिस पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version