Theappealnews

3 कोरोना पाजिटिव की मौत सहारा ने किया संस्कार

अनिल कुमार,बठिंडा

बठिंडा के एक निजी अस्पताल में दाखिल व्यक्ति कोरोना पाजिटिव जिसे 24 नवंबर को दाखिल करवाया गया था 25 नवंबर को मौत हो गई।  प्रसाशन द्वारा सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग टीम जग्गा, मनी कर्ण, हरबंस सिंह तिलकराज ने पीपीई किटे पहन कर परिजनों की उपस्थिति में मृतक कुलवंत सिंह पुत्र बलवीर सिंह 68 निवासी फेस 3 माडल टाउन का संस्कार पूर्ण सम्मान के साथ स्थानीय दाना मंडी शमशान भूमि में संस्कार कर दिया।

इसी तरह डीएससी लुधियाना में कोरोना पाजिटिव मंहत रूपदास पुत्र सालगराम 82 निवासी रईया तहसील फूल को 18 नंवबर को दाखिल करवाया गया था की 24  नवंबर की रात को कोरोना कारण मौत हो गई। जिला प्रशासन की सूचना पर मृतक की लाश लुधियाना से गांव रईया तहसील फूल जिला बठिंडा लाई गई। जहां सहारा जनसेवा की हैल्पलाईन टीम मनी कर्ण, जग्गा, राजकुमार व राजिंद्र कुमार ने पीपीई किटें पहन कर शमशान भूमि रईया में संबंधी परिजनों की उपस्थिति में पूर्ण सम्मान के साथ संस्कार कर दिया। सीएमसी लुधियाना में कोरोना पाजिटिव ब्रहमजीत सिंह पुत्र वचन सिंह 56 निवासी मती दास नगर बठिंडा जिसे कोरोना के कारण 16 नवंबर को दाखिल करवाया गया था 24 नवंबर की रात्रि कोरोना कारण मौत हो गई। जिला प्रशासन की आज्ञा के बाद परिवार द्वारा ब्रहमजीत की  लाश लुधियाना से बठिंडा लाई गई। जहां सहारा जनसेवा हैल्पलाईन टीम जग्गा, राजिंद्र, मनी कर्ण, तिलकराज, गुरबिंद्र व हरबंस ने पीपीई किटे पहन कर परिजनां की उपस्थिति में पूर्ण सम्मान के साथ स्थानीय दाना मंडी शमशानं भूमि में संस्कार कर दिया।

Exit mobile version