30 अप्रैल तक सभी मंडियों के खरीद इंतज़ाम की देनी होगी रिपोर्ट

0
582

पंजाब
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी जिलों में मंडियों का दौरा करके खरीद कार्यो का जायजा लेने के लिए छह आइएएस अधिकारियों को तैनात किया है। इन अधिकारियों को 30 अप्रैल तक रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।इनमें पंजाब स्टेट वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के एमडी नीलकंठ एस. अवहाद को रोपड़ और नवांशहर जिलों, मार्कफेड के एमडी वरुण रूजम (अमृतसर और तरनतारन), खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों की डायरेक्टर अनिंदिता मित्र (मोहाली), सचिव मंडी बोर्ड रवि भगत (नवांशहर, होशियारपुर और जालंधर), एमडी पनसप रामबीर (जालंधर और कपूरथला) का काम सौंपा गया है। इनकों प्राथमिक तौर पर कर्फ्यू के पास जारी करने की प्रणाली लागू करने, संबंधित मंडियों में पहुंच रहे गेहूं और इसकी गुणवत्ता व कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन की जांच का काम दिया गया है। प्रशासन की तरफ से कोरोना वायरस के चलते कई कदम उठाए गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here