Theappealnews

5 किलो अफीम सहित दो सगे भाई क़ाबू , डीआईजी अजय मलूजा

धीरज गर्ग, बठिंडा 

एसटीएफ बठिंडा रेंज के डीआईजी अजय मलूजा ने शनिवारा को प्रेसवार्ता कर बताया कि एसटीएफ श्री मुक्तसर साहिब की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव मंडी किल्लेवाली के पशु अस्पताल के नजदीक से स्कूटी सवार आरोपित रविंदर पासवान व उसके भाई बब्बू पासवान को गिरफ्तार कर उनके पास से 5 किलो अफीम बरामद की गई। जोकि आरोपित बब्बू राम झारखंड से लेकर आया था। डीआईजी मलूजा ने बताया कि दोनों आरोपित सगे भाई है। इसमें एक भाई गांव जस्सी बाग वाली स्थित एक ढाबे पर काम करता है, जबकि ढाबे से पहले वह हरियाणा के डबवाली शहर में रेहड़ी लगाता था। उसपर डबवाली पुलिस ने 10 किलो भुक्की समेत गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि वह झारखंड से 80 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से अफीम लेकर आए थे और आगे 1.50 लाख रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचनी थी। डीआईजी मलूजा ने बताया कि दोनों भाईयों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है, ताकि पता किया जा सके वह उक्त अफीम कहां पर सप्लाई करनी थी और उनके साथ ओर कौन- कौन शामिल है, ताकि उन्हें पकड़ा जा सके।

Exit mobile version