इस बीच जगदीप सिंह ने पटियाला जेल को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने बात करते हुए बताया कि उनके पिता गुरमीत सिंह लंबे समय से दिल की बीमारी के मरीज थे और हर 3 महीने में उनके पिता का टेस्ट होता था. जेल के अंदर रहते हुए उन्होंने कई बार अपने पिता के इलाज के लिए विभिन्न अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन जेल प्रशासन ने न तो इसे मंजूरी दी और न ही अपने पिता का इलाज करवाया. उन्होंने आरोप लगाया कि जेल में पैसा या सिफारिश करने वाले का ही इलाज होता है, आमतौर पर हम जैसे गरीब लोगों को इलाज नहीं दिया जाता और वे मौत के मुंह में चले गया
जगदीप सिंह ने पटियाला जेल के वरिष्ठ अधिकारियों के नाम पर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि कोई वरिष्ठ जज या मंत्री जेल में समीक्षा के लिए आता है तो उसे केवल बाहर ही वापस भेज दिया जाता है और सामान्य कैदियों को अंदर बंद कर दिया जाता है ताकि कोई कैदी जेल में बंद न कर सके. कोई शिकायत। उन्होंने कहा कि जेल के अंदर सिर्फ पैसा चलता है। जिसके पास सुविधा है उसे सभी सुविधाएं मिलती हैं। गरीब आदमी को कोई सुविधा नहीं मिलती। जगदीप ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पिता की मौत सिर्फ इसलिए हुई क्योंकि उन्हें किसी तरह की स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिली। उन्होंने मांग की कि मैं जिन अधिकारियों का नाम ले रहा हूं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें सजा दी जाए।