Theappealnews

7वहीकल किये बंद, एक वहीकल का काटा चालान, दो व्यक्तियों विरुद्ध मामला दरज पुलिस की तरफ से फ्लैग मार्च किया 

बरेटा , नरेश कुमार रिम्पी

स्थानिक पुलिस की तरफ से कर्फ़्यू दौरान सर: सतनाम सिंह कप्तान पुलिस मानसा का नेतृत्व में चौकसी बडा कर शहर और गाँव में फ्लैग मार्च किया गया।सर: बलजिन्दर सिंह पन्नू डी.ऐस.पी. और थाना प्रमुख ने बताया कि यह फ्लैग मार्च लोगों को करोनें वायरस बारे जागरूक करन के लिए निकाला गया है।फ्लैग मार्च में लोगों को करोना वायरस के मद्देनज़र सावधानियॉ बढ़ाने के लिए प्रेरनें दी।थाना प्रमुख सर: सुरजन सिंह की तरफ से अनाउसमैंट के द्वारा अपील की गई कि इस महामारी से बचने के लिए लोग घरों अंदर रहने।थाना प्रमुख ने बताया कि ज़िला प्रमुख डा: नरिन्दर भार्गव के हुक्मों और कर्फ़्यू का उल्लंघन करन वाले दो लोगों ख़िलाफ़ मामले दर्ज किये गए।7वहीकलें को थाने बंद किया गया है।एक वहीकल का चालान किया गया है।थाना प्रमुख ने बताया कि वारख़वार अपील करन के बावजूद कई लोग घर से निकल रहे हैं।जिस कारण पुलिस को मजबूर हो कर उनके चालान काटने पड़ रहे हैं। उन्होंने लोगों को चेतावनी दी गई कि यदि लोग कर्फ़्यू दौरान घर से निकलने बंद न हुए तो उन को गिरफ़्तार कर कर कार्यवाही भी की जा सकती है।

Exit mobile version