बठिंडा । सांसद हरसिमरत कौर बादल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की AAP सरकार को देश के लिए खतरा बता दिया है। आरोप लगाया है कि इस सरकार के पाकिस्तानी नशा तस्करों के साथ मिलीभगत है। वहीं NCB को भी इस और ध्यान देने के लिए कहा है। बीते दिनों एंटी-ड्रग कार्यकर्ता की हत्या व परविंदर झोटा के खिलाफ कार्रवाई के खिलाफ हरसिमरत बादल ने AAP को घेरा है।
Bhagwant Mann govt has now become an implicit and explicit threat to national security through its active connivance with cross border narco-terror outfits. This govt sponsors anti national drug mafia and promotes Pakistan agenda to destroy Punjabi youth , especially Sikh youth.…
— Harsimrat Kaur Badal (@HarsimratBadal_) September 12, 2023
स्वर्गीय प्रकाश सिंह बादल की बहू व सांसद हरसिमरत कौर बादल ने भगवंत मान सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया। जिसमें कहा- भगवंत मान सरकार अब सीमा पार नार्को-आतंकवादी संगठनों के साथ सक्रिय मिलीभगत के माध्यम से राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक अंतर्निहित और स्पष्ट खतरा बन गई है। यह सरकार राष्ट्र-विरोधी ड्रग माफिया को प्रायोजित करती है और पंजाबी युवाओं, विशेषकर सिख युवाओं को नष्ट करने के लिए पाकिस्तानी एजेंडे को बढ़ावा देती है। मैं NCB से देश की सुरक्षा के लिए इस चुनौती के प्रति सचेत होने का आग्रह करती हूं।
उन्होंने आगे लिखा कि भगवंत मान को पंजाब से ड्रग्स खत्म करने के वादे पर चुना गया था। यह उदाहरण है कि उनका तथाकथित “ड्रग्स पर युद्ध” कैसे लड़ा जा रहा है। ड्रग तस्करों ने कल एक एंटी-ड्रग सामाजिक कार्यकर्ता को मार डाला, जबकि ड्रग माफिया के संरक्षक और प्रवर्तक, सरकार और उसकी पुलिस ने पहले ही एक अन्य परविंदर झोटा को पिंजरे में बंद कर दिया था।
कल एक नशा-विरोधी कार्यकर्ता की हत्या को व्यक्तिगत प्रतिद्वंद्विता के मामले के रूप में पेश करना AAP और ड्रग माफिया के बीच साठगांठ को उजागर करता है। इससे यह भी साबित होता है कि भगवंत मान सरकार इस माफिया को बचाने और वास्तव में इस खतरे से लड़ने वालों को बदनाम करने के लिए कितनी उत्सुक है।