17 मार्च को बाइक पर ले गया था आरोपी, गला दबाकर मारते हुए वीडियो बनाका परिवार को भेजा
पुलिस ने टीमें बनाकर नंबर ट्रेस कर आरोपी को धर दबोचा, दो मोबाइल और बाइक की बरामद
बठिंडा, धीरज गर्ग
17 मार्च को फूल मंडी से एक 9 साल के बच्चे को अगवा करने वाले 22 साल के मोहम्मद आरिफ वासी अहमदगढ़ जिला मालेरकोटला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बच्चे को अगवा कर अपने साथ ले गया था। जिसने बच्चे का गला दबाकर मारने की कोशिश करते हुए एक वीडियो बनाकर परिवार को भेजकर 50 लाख की फिरौती मांगी। लेकिन बच्चे के चिल्लाने पर वो बच्चे को बेहोश छोड़कर फरार हो गया। आस-पास के लोगों ने बच्चे की पहचान कर पुलिस मदद से परिजनों को सौंप दिया। बच्चा सही सलामत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया और उसे 20 मार्च को लुधियाना के पास से धर दबोचा।
क्या था मामला
बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी डी अजय गांधी ने बताया कि 17 मार्च को फूल मंडी से आर्यन को किसी अज्ञात व्यक्ति ने अगवा कर लिया था। जिसके बाद से पुलिस टीमें बच्चे की तलाश में जुट गई। 18 मार्च को दोपहर में लोगों व सोशल मीडिया की मदद से बच्चा सही सलामत मालेरकोटला के अहमदगढ़ से बेहोश मिला। बच्चा परिवार के पास पहुंचने के बाद पुलिस की ओर से जांच की तो पता चला कि अज्ञात व्यक्ति ने बच्चे को अगवा करने के बाद उसका गला घोंटकर एक वीडियो बनाकर उसके परिवार को भेजकर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। मामले को ट्रेस करने के बाद सीआईए-1 बठिंडा,रामपुरा पुलिस की टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने टेक्नकिल मदद से आरोपी मोहम्मद आरिफ को रायकोट से अहमदगढ़ रोड लुधियाना से धर दबोचा। एसपी गांधी ने बताया कि आरोपी कोई और नहीं बल्कि अगवा किए गए बच्चे के पिता दारा खां के पास काम करने वाला मुलाजिम निकला। क्योंकि दारा खां फिजियोथरैपी का काम करता है। आरोपी आरिफ कई दिनों से दारा खां के पास फिजियोथरैपी सीख रहा था। इसलिए वो परिवार के बारे में जानकार था और बच्चे को बहला फुसलाकर अगवा कर ले गया। जिसने बच्चे का गला दबाकर मारने की कोशिश की लेकिन आस-पास लोगों को देखकर वहां से भाग गया और उसने उसके बाद मोबाइल से बनाए वीडियो परिवार को भेज दिए और फिरौती मांगी। आरोपी को गिरफ्तार कर उससे दो मोबाइल फोन व एक बाइक बरामद किया है। जिसका पुलिस रिमांड हासिल कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।