एमबीए में बाबा फरीद कालेज के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

0
949

बठिंडा
पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की तरफ से घोषित एमबीए दूसरा समेस्टर (बैंच 2018 -20) के नतीजों में बाबा फ़रीद कालेज आफ मैनेजमेंट एंड टैकनॉलॉजी के 4 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा और 26 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं।
इन नतीजों में एमबीए दूसरा समेस्टर (बैंच 2018-20) में कालेज की छात्रा मनदीप कौर ने 92 प्रतिशत, सुखवीर कौर ने 91.3 प्रतिशत, अरशदीप कौर ने 90.7 प्रतिशत, करमप्रीत कौर ने 90 प्रतिशत, मनप्रीत कौर ने 89.3 प्रतिशत, नैन्सी, मनप्रीत सिंह और वरुण सिंगला ने 88.7 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा पूजा गोयल, अमन सहगल, बरखा गर्ग, जसप्रीत कौर, सतविन्दर कौर और स्वाती ने 86.7 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
बीएफजीआई के चेयरमैन डा. गुरमीत सिंह धालीवाल ने इन शानदार नतीजों के लिए छात्रों, उनके अभिभावकों और कालेज के स्टाफ को बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here