रहबर फाउंडेशन भवानीगड़ थैलाों और भारतीय किसान यूनियन ने अर्जुन नगर टी पी कालोनी में बँटा लंगर

0
977

बठिंडा

करोना के खतरे को देखते हुए पिछले कई दिनों से पंजाब प्रशासन की तरफ से करफ्यो लगाया गया। जिसके चलते गरीब लोगों और दैनिक वेतन भोगी मज़दूरों के लिए अपने परिवार को पालन में मुश्किलों आ रही हैं। क्योंकि उन के पास न दिया खाने के लिए कुछ हो और न ही खाने का समान खरीदने के लिए पैसे। परंतु बठिंडा शहर में समाज सेवीं संस्थायों मुस्तैदी के साथ इस समस्या का हल करन काम कर रह हैं।

जिसमें से थैलाों की तरफ से लगातार उन गरीब परिवारों को बना हुआ भोजन, सुखा राशन और ओर लोड़िन्दी वस्तुएँ मूहैआ करवाई जा रही हैं। इसी के अंतर्गत आज भी रहबर फाउंडेशन भवानीगड़ थैलाों और भारतीय किसान यूनियन ने अर्जुन नगर टी पी कालोनी में उन की माँग और लंगर बँटा। यह संस्थायों लगातार एक दूसरे के सहयोग के साथ लोगों को इस मुश्किल की घड़ी में राहत पंहुचा रही हैं। थैला को -आरडीनेटर राकेश नरूला ने कहा कि जो राहत का काम संस्थायों के सहयोग के साथ चलाया जा रहा है यह आगे भी लगातार जारी रख्ख जायेगा और यदि किसी को राशन जा ओर ज़रुरी समान की ज़रूरत है तो वह उन को घरों तक पहुँचाया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here