जरूरतमंद लोगों को वितरित कर रहे लंगर

0
862

 फिरोजपुर,हीरा लाल

उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के पदाधिकारी जरूरतमंदों व गरीब लोगों को लंगर वितरित करने में अहम योगदान डाल रहे है। उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के महासचिव बीसी शर्मा व डिवीजन मंडल के राजेश शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते लगाए गए क‌र्फ्यू के दौरान अलग-अलग स्टेशनों में यूआरएमयू के ब्रांच ऑफिस की तरफ से लंगर तैयार करके जरूरतमंद लोगों को वितरित किया जा रहा है।

इसके अलावा फिरोजपुर ब्रांच सचिव चंद्र शेखर की तरफ से लोगों को लंगर वितरित करने के साथ-साथ लोगों को माक्स और सैनिटाइजर वितरित किए जा रहे है और रेलवे कॉलोनी में सैनिटाइजर का छिड़काव भी करवाया जा रहा है। संस्था के पदाधिकारियों की तरफ से लोगों को केंद्र व पंजाब सरकार की तरफ से जारी आदेशों की पालना करते हुए घरों में रहने की अपील की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here