बठिंडा
खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा 31 अगस्त को की गई पंजाब बंद की अपील किसी भी कीमत पर पूरी नहीं होगी। उपरोक्त बातें शिवसेना पंजाब के राष्ट्रीय उप प्रधान योगेश बातिश सरकार ने कही। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यापारी 31 अगस्त को बाजार बंद नहीं करेगा और अगर किसी भी खालिस्तानी समर्थक द्वारा व्यापारियों के साथ धक्केशाही की गई तो शिवसेना पंजाब उसको कड़ा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू पंजाब का माहौल खराब करना चाहता है, जिसके द्वारा पंजाब के नौजवानों को गुमराह करके उन्हें क्राइम के रास्ते पर धकेला जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब को बर्बाद करने के क्रम के तहत ही आतंकवादी पन्नू द्वारा 31 अगस्त को पंजाब बंद करने की अपील की गई है। बातिश ने कहा कि पहले ही कोविड-19 के कारण व्यापारियों का व्यापार ठप पड़ा है व ऐसे हालात में व्यापारियों को अपील के नाम पर डराया धमकाया जा रहा है। योगेश बातिश ने कहा कि पंजाब सरकार को समय रहते खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि पंजाब का माहौल खराब होने से बचाया जा सके। उन्होंने पंजाब के समस्त व्यापारी भाइयों से अपील करते हुए कहा कि वह 31 अगस्त को अपनी-अपनी दुकानें खोलें और अपने बिजनेस को यथावत चलाएं। उन्होंने कहा कि पंजाब बंद की यह अपील व्यापारी भाइयों की भलाई के लिए नहीं बल्कि पंजाब का सत्यानाश करने के लिए की गई है। उन्होंने कहा कि शिव सेना पंजाब द्वारा 31 अगस्त को पंजाब बंद ना करने की अपील की गई है तथा इसके लिए वह व्यापारी वर्ग को जागरूक भी कर रहे हैं।