लुधियाना में 30 लाख रुपये की ठगी, पैसे लेकर मकान की रजिस्ट्री करवाने से मुकरे दंपती और बेटे

0
298

धीरज गर्ग/नीरज मंगला, लुधियाना ।

मोहर सिंह नगर इलाके में दो मंजिला मकान बेचने के नाम पर दंपती व उसके दो बेटों ने एक व्यक्ति के साथ 30 लाख रुपये की ठगी कर डाली। अब थाना डिवीजन नंबर 3 पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दिया। एएसआई कृष्ण लाल ने बताया कि आरोपितों की पहचान मोहर सिंह नगर निवासी परमजीत कौर, उसके पति गुरबचन सिंह, बेटा गगनदीप सिंह और अमृतपाल सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने बाड़ेवाल रोड के पुष्प विहार निवासी खुशजीत सिंह की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया।

पुलिस कमिश्नर को अगस्त, 2020 में दी शिकायत में खुशजीत सिंह ने बताया कि उसने मोहर सिंह नगर की गली नंबर 7 में 100 वर्ग गज का दो मंजिला मकान 50 लाख रुपये में खरीदा था। इसमें बयाने के तौर पर 30 लाख रुपये एडवांस में दे दिए गए थे। मगर पैसे लेने के बाद आरोपितों ने न ही उसके पैसे वापस लौटाए और न ही मकान की रजिस्ट्री करा कर दी। मामले की जांच के बाद अधिकारियों ने आरोप सही पाए जाने के बाद आरोपितों पर केस दर्ज करने की सिफारिश कर दी। पुलिस ने डीए लीगल की राय लेने के बाद आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here