ब्लड बैंक इंचार्ज से हाथापाई के मामले में आप जिला प्रधान पर केस

0
391

अनिल कुमार, बठिंडा

सिविल अस्पताल बठिंडा में थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों को एचआइवी पाजिटिव रक्त चढ़ाने के मामले में विरोध कर रहे आप के जिला प्रधान एडवोकेट नवदीप सिंह जीदा, बठिडा थैलेसीमिया एसोसिएशन के प्रधान सुरेश पाल पुत्र बनरसी दास, व शिव सेना के प्रधान सुखचैन सिंह पुत्र गंगा प्रसाद पर ब्लड बैंक इंचार्ज डा. रजिदर कुमार व स्टाफ से हाथापाई करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने सिविल अस्पताल के एसएमओ डा. मनिदरपाल सिंह ने लिखित शिकायत पर केस न २०० दर्ज किया है। इसमें पुलिस ने मौके पर दो लोगों को गिर तार कर लिया था। कोतवाली पुलिस के पास एसएमओ डा. मनिदरपाल सिंह ने शिकायत दी है कि गत दिवस सिविल अस्पताल में थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों को रक्त चढ़ाने के मामले मे थैलेसीमिया एसोसिएशन के पदाधिकारी, आम आदमी पार्टी के नेता व शिव सेना हिदुस्तान के नेता सिविल अस्पताल में पहुंचे थे। इस बाबत बढ़ते विवाद के चलते ब्लड बैंक के इंचार्ज बीटीओ डा. रजिदर कुमार को अपने द तर में बुलाया था व उनके साथ अन्य डाक्टर भी उनके पास आकर बैठे थे। इसी दौरान उनके द तर में थैलेसीमिया एसोसिएशन के प्रधान सुरेश पाल निवासी मैहणा चौक बठिडा, शिवसेना नेता सुखचैन सिंह वासी जोगानंद व आम आदमी पार्टी के प्रधान नवदीप सिंह जीदा वासी जीदा गांव व कुछ अन्य दलों के नेता पहुंचे। इस दौरान कुछ डाक्टरों ने उनके बात करने की कोशिश की लेकिन उक्त लोग बीटीओ व उनके साथ गाली-गलौच करने व हाथापाई पर उतर आए। इसके बाद उन्होंने मामले के बारे में कोतवाली पुलिस को सूचित किया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर सुरेश पाल व सुखचैन सिंह को गिर तार कर लिया जबकि आप के जिला प्रधान एडवोकेट नवदीप सिंह जीदा मौके से चले गए।

दूसरी तरफ आप नेता नवदीप सिंह जिदा का कहना है कि उन्होंने सिविल अस्पताल में लोगों को हो रही परेशानी के संबंध में अधिकारियों से सवाल किए थे। उन्हें कहा था कि ब्लड बैंक व लैब में लोगों को न तो ब्लड मिल रहा है और न ही किसी तरह के टेस्ट हो रहे हैं। वहीं अधिकारी इस समस्या का हल निकालने के बजाय बैठक करने में व्यस्त हैं। यही नहीं जब वह द तर में गए तो वहां बैठक नहीं हो रही थी बल्कि डाक्टर चाय पीने में व्यस्त थे। जबकि अस्पताल के बाहर दर्जनों लोग डाक्टरों के आने का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने हाथापाई करने व गाली गलौच करने के आरोपों को गलत बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here