सरकारी बैंक के मैनेजर को अपनी ही बैंक कर्मचारी के साथ शकी हालत में लोगो ने काबू कर किया पुलिस के हवाले 

0
398

(नीरज मंगला/दर्शन तनेजा ) बरनाला।

बरनाला के क़स्बा तपा में माहौल उस समय गरमा गया जब सरकारी बैंक का मैनेजर अपनी ही बैंक के कर्मचारी के साथ शक्ति हालत में दिन दिहाड़े ड्यूटी के समय किसी बंद घर में  शकी  हालत में  मुहल्ला निवासियों ने काबू  कर मुहल्ला निवासिओं ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया और खबर लिखे जाने तक बैंक मैनेजर को अंदर पुलिस ठाणे में पुलिस द्वारा बैठाया हुआ था जबकि लड़की के रिश्तेदार बैंक मैनेजर खिलाफ करवाई के लिए बिना किसी दबाव के सच बोलने के बारे में कहते रहे परन्तु लड़की ने चुप ही रही और दूसरी तरफ  बैंक के साहिक मैनेजर समेत कई कर्मचारी अपने बैंक मैनेजर के बचाव के लिए प्रशासन से बातचीत करते दिखाई दिए।

क्या कहते है मुहल्ला निवासी :

मुहल्ला आभा बस्ती के निवासी गोगी, राजी और लोगो ने पत्रकारो को बताया की तपा मंडी की सबसे पुरानी वह रूप चाँद रोड पर स्थित एक सरकारी बैंक का शाखा मैनेजर हमारे पड़ोस में बहुत समय से मुहल्ले के अन्दर बंद घर में अपनी ही बैंक के नजदीक गांव की बैंक के अंदर ठेका आधारित काम करती कुवारी लड़की के साथ बहुत समय से अंदर है और उन्होंने ने बताया की इसकी सुचना पुलिस को दी जा चुकी है पुलिस ने मोके पर पहुँच कर मुहल्ला निवासिओं के इकठ को देखते पुलिस ने घर का दरवाजा खुलवाना चाहा तो परन्तु लंबे समय तक बैंक मैनेजर ने अंदर से दरवाजा नहीं खोला और पुलिस द्वारा कोशिश करने पर बैंक मैनेजर ने दरवाजा खोल दिया और पुलिस ने मैनेजर और उकत बैंक कर्मचारी लड़की को पुलिस ठाणे लिजाकर कई घंटे तक बिठाया।लोगो ने पुलिस से मांग की कथित तोर पर गलत चरित्र वाले मैनेजर पर सख्त से सख्त करवाई की जाए।

तपा में होती रही घटना सम्बन्धी चर्चा :

सरकारी बैंक के मैनेजर को अपने ही बैंक के कर्मचारी लड़की के साथ काबू होने के घटना आग की तरह फ़ैल गई और घटना समन्धि चर्चा लोगो में सारा दिन चलती रही , लोगो ,में कई प्रकार की अफवाहे मैनेजर के चरित्र को लेकर सुनाई दी जा रही थी क्योकि लोगो कहना की बैंक मैनेजर की ऐसी हरकतों के बारे में सुना तो था परन्तु अभी अपनी आँख से देख वी लिया

क्या कहता है आरोपी बैंक मैनेजर :

आरोपी बैंक मैनेजर का कहना है कि वह अपने बैंक कर्मचारी से घर की सफाई करवा रहा था और कुछ नहीं। और लगाए जा रहे आरोप गलत है

क्या कहना है पुलिस का :

इस मामले समन्धी पुलिस अधिकारी ने स्पष्ट किता के मुहल्ला निवासिया की शिकायत पर उकत जोड़े को एक मकान के अंदर से लेकर आया गया इस समन्धी उच्च अधिकारियो को जानकारी दी जा चुकी है उच्च अधिकारियो के आदेश पर ही जोड़े का डाक्टरी मुअय्यना करवाया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here