अनिल कुमार,बठिंडा
खेती बिलों को रद्द करवाने के लिए किसानी आंदोलन भयंकर रूप धारण करता जा रहा है। इसी क्रम तहत आज सैकड़े नौजवानों द्वारा अंबानी व मोबाईल नैटवर्क जियो के सैंटरों का घेराव करके नारेबाजी करके इनको बंद करने की मांग की। नौजवान नेता शमशेर सिंह,मनजीत सिंह,संजीव कुमार, अशोक कुमार, मनप्रीत सिंह ने कहा कि अंबानी व अडानी के हाथों में खेलते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान विरोधी कानून पास कर रहे है,जो गलत है व मंजूर नहीं। इन बिलों को रद्द किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अंबानी व अडानी पंजाब के किसानों की जमीन हथियाना चाहते है तथा उनके कारोबार पंजाब में नहीं चलने चाहिए। उन्होंने पंजाब वासियों से अपील की कि वह बड़ी गिनती में जियो के नंबर बंद करवाएं तथा अंबानी व अडानी के व्यापारिक संस्थानों का पूर्ण बायकॉट किया जाएं। मामले को तूल पकड़ता देखकर पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और उन्होंने मामले को शांत करवाया।