बठिंडा, अनिल कुमार
शिरोमणी अकाली दल के हक में लहर चलती हुई नजर आ रही है। विधान सभा हलका बठिंडा शहरी से अकाली-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार सरूप चंद सिंगला की चुनावी मुहिम को उस समय बड़ा बल मिला, जब “जो कहा, करके दिखाया, जो कहेंगे, करके दिखाऐंगे” वाले पोस्टरों सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने सिंगला के हक में चुनाव प्रचार किया और आगामी विधान सभा चुनावों के लिए पूर्ण सहयोग देने के लिए शहर निवासियों से अपील की और भरोसा दिलाया। इस मौके काफिलों के रूप में बड़ी संख्या में महिलाओं ने कहा कि शहर की तरक्की और हर वर्ग की खुशहाली के लिए सिंगला परिवार, जो साफ छवि की राजनीति करते हैं, का जीतना शहर की खुशहाली के लिए मील पत्थर साबित होगा। इस मौके महिलाओं द्वारा शुरु की गई चुनावी मुहिम के लिए धन्यवाद करते हुए पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने कहा कि उनकी सोच, इलाके का विकास और हर वर्ग की खुशहाली व तरक्की है, उनका कार्य लोगों के दिल जीतना है, न कि राजनैतिक रंजिश के अंतर्गत झूठे पर्चे दर्ज करने, जुआ के अड्डे चलाने या नशों का व्यापार करके जवानी बर्बाद करना नहीं। उन्होंने शहर निवासियों को विश्वास दिलाया कि उनकी सोच पर हमेशा खरे उतरेंगे और इलाके के विकास के लिए हमेशा यत्नशील रहेंगे। उन्होंने वादा किया कि शिरोमणी अकाली दल की सरकार बनने पर हर वर्ग को सरकार की भलाई स्कीमों का लाभ मिलेगा और चहुंमुखी विकास करवाया जायेगा। इस मौके शिरोमणी अकाली दल और यूथ अकाली दल के मैंबर उपस्थित थे।