वित्त मंत्री की शहर को लूटपाट, नाजायज कैसीनो और जुआ के अड्डों की देन, नहीं किया विकास: सरूप सिंगला
वित्त मंत्री से पीड़ित रहे मंत्री के साथियों की हो रही आडीयो वायरल, पंजाब का भविष्य अंधेरे में
बठिंडा, अनिल कुमार
विधान सभा हलका बठिंडा शहरी से अकाली-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार सरूप चंद सिंगला ने पंजाब के वित्त मंत्री और शहर के विधायक मनप्रीत सिंह बादल को सवाल किया है, कि वह जवाब दें कि बठिंडा शहर के विकास के लिए क्या किया? स्कूलों को रंग रोगन करवाकर मामूली पैसों से बिल्डिंगें खड़ी करके, शिरोमणी अकाली दल के राज दौरान बनाए पार्कों को रंग रोगन करके विकास नहीं होता, जबकि शिरोमणी अकाली दल के राज दौरान यूनिवर्सिटियां, एम्ज अस्पताल, फोरलैन-सिक्स लैन सड़कों का विकास किया है, जिसके मुकाबले वित्त मंत्री पूरी तरह फेल साबित हुए हैं। उन्होंने हजूरा कपूरा कालोनी में विशाल मीटिंग को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री को आड़े हाथों लिया और कहा कि वित्त मंत्री की शहर को देन नाजायज कैसीनो, जुआ के अड्डे, लूटपाट, नाजायज निर्माण, नाजायज कब्जे और नशों की स्मगलिंग के धंधे जरूर दिए हैं, जिससे हर शहरी दुःखी है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री से तो कैबिनेट के साथी भी दुःखी हैं, जिनकी विभिन्न अध्यापक यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बातचीत की आडीयो भी वायरल हो चुकी हैं, वित्त मंत्री ने पंजाब का बेड़ा गर्क कर दिया, जिससे साबित होता है कि वित्त मंत्री की सोच ने पंजाब को अंधेरों में धकेला है, पंजाब को विकास के रास्ते पर चलाने का कोई प्रयास नहीं किया। उन्होंने शहर निवासियों से मांग की कि आगामी विधान सभा चुनावों के लिए अकाली-बसपा गठबंधन को सहयोग करें, ताकि इस शहर को विकास के रास्ते पर चलाया जा सके। इस मौके उनके साथ शिरोमणी अकाली दल की लीडरशिप व वर्कर उपस्थित थे।