भाजपा की सशक्त उम्मीदवार वीनू गोयल, पर गठबंधन के तहत मिली सीट: राज नंबरदार
अकेले दम पर भाजपा अगर चुनाव लड़ती, तो वीनू गोयल होती उम्मीदवार: राज नंबरदार
गठबंधन धर्म का होगा पालन, राज नंबरदार के लिए करेंगे मेहनत: वीनू गोयल
बठिंडा, धीरज गर्ग
भारतीय जनता पार्टी द्वारा पहली बार अकाली दल के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा सुखदेव सिंह ढींडसा की पार्टियों के साथ गठबंधन करके चुनाव मैदान फतेह करने की तैयारी की गई है और पंजाब के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है। हालांकि भाजपा द्वारा जब अपने दम पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया था, तब बठिंडा शहरी सीट से कई दावेदारों द्वारा टिकट की मांग की गई थी और उनमें से मैडम वीनू गोयल सशक्त दावेदार के तौर पर उभर कर सामने आए थे। गठबंधन के तहत भाजपा द्वारा बठिंडा शहरी सीट कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस को दे दी गई और आज कांग्रेस पार्टी की तरफ से राज नंबरदार को बठिंडा शहरी सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया गया। राज नंबरदार द्वारा अपनी उम्मीदवारी घोषित होते ही सबसे पहले वीनू गोयल के गृह निवास पर पहुंचकर उनसे सहयोग मांगा गया, वहीं वीनू गोयल ने भी उन्हें पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस दौरान राज नंबरदार ने कहा कि बेशक बठिंडा से भाजपा की तरफ से दावेदारों की कमी नहीं थी, परंतु वीनू गोयल द्वारा जमीनी स्तर पर की जा रही मेहनत के कारण वह मजबूत दावेदारों में से एक थे और अगर भाजपा द्वारा किसी पार्टी के साथ गठबंधन ना किया जाता तो बठिंडा सीट से मैडम वीनू गोयल दावेदार होते। उन्होंने कहा कि गठबंधन धर्म के तहत भाजपा द्वारा कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी की तरफ से उन्हें मैदान में उतारा गया है और उनका भी फर्ज बनता है कि वह मेहनती दावेदारों की कदर करें, इसलिए वह सबसे पहले वीनू गोयल के घर पर पहुंचे हैं और उनसे सहयोग मांगा है। उन्होंने कहा कि अगर यह सीट भाजपा अकेले दम पर लड़ती तो वीनू गोयल दावेदार होते तथा उक्त सीट जीतकर भाजपा की झोली में डालते। इस दौरान वीनू गोयल ने कहा कि बेशक वह भाजपा की तरफ से दावेदार थे और भाजपा के लिए लगातार मेहनत कर रहे थे, परंतु गठबंधन धर्म के तहत यह सीट राज नंबरदार को मिली है और वह राज नंबरदार को जिताने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि राज नंबरदार ने उनका सम्मान किया और उनके गृह निवास पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि बेशक वह भाजपा की तरफ से टिकट की मांग कर रहे थे, परंतु गठबंधन धर्म के तहत यह टिकट राज नंबरदार को दी गई है और उनकी तरफ से राज नंबरदार की जीत के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे तथा बठिंडा शहरी सीट राज नंबरदार को जीता कर मोदी जी तथा कैप्टन अमरिंदर सिंह की डोली में डालेंगे, ताकि पंजाब में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन सके तथा पंजाब निवासियों को मोदी सरकार की स्कीमों का अधिक से अधिक फायदा मिल सके। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वह केंद्र सरकार की स्कीमों का लाभ लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा वोटों से राज नंबरदार को जिताएं, ताकि पंजाब में भारतीय जनता पार्टी और कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार बन सके तथा पंजाब व बठिंडा की जनता को मोदी सरकार की स्कीमों का लाभ मिल सके।