सिविल हस्पताल बठिंडा में विश्व कैंसर दिवस मनाया गया

0
174

बठिंडा, अनिल कुमार

जिला सेहत विभाग बठिंडा की तरफ से सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह की देख रेख में सिविल हस्पताल बठिंडा में विश्व कैंसर दिवस मनाया गया। इस मौके डा. जगरूप सिंह. डा. गुरिन्दर कौर, डा. मन्नू गुप्ता, जिला मांस मीडिया अफसर जगतार सिंह, ब्लाक एक्स्टेंशन ऐज़ूकेटर पवनजीत कौर, सचिन कुमार एन.सी.डी एफ़.एल.ओ उपस्थित थे। इस मौके ओ.पी.डी के लिए आए हुए लोगों को संबोधन करते डा. जगरूप सिंह ने अपने संदेश में कहा कि तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट के सेवन करने से मुंह, फेफड़े और पेट का कैंसर हो सकता है। इसके इलावा औरतों में ज़्यादातर छाती, बच्चेदानी के कैंसर और मर्दों में गदूदें, जिगर और मुंह के कैंसर की संभवाना रहती हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए छाती या शरीर के किसी भी हिस्से में कोई गिल्टी का होना, पाचन शक्ति और पखाना करने की क्रिया में बदलाव, लगातार खांसी और आवाज़ में भारीपन, माहवारी में ख़ून ज़्यादा पड़ना और महावारी के इलावा खून ज्यादा आना आदि कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। यदि इसका समय पर चैकअप करवा लिया जाए तो इससे बचा जा सकता है। इस मौके जिला मांस मीडिया अफसर जगतार सिंह ने अपने संदेश में कहा कि अपना खानपान सही रखना चाहिए और 30 -40 साल की उम्र के बाद मैडीकल जांच करवाते रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब कैंसर राहत कोष स्कीम पंजाब राज्य के उस निवासी को जो कैंसर की बीमारी से पीडित हैं, को 1.50 लाख रुपए तक के इलाज के लिए सहायता देता है।
लोगों में बढ़ रही सेहत समस्याओं के बारे बातचीत करते ब्लाक एक्स्टेंशन ऐजूकेटर पवनजीत कौर ने कहा कि आज के समय में सेहत शिक्षा का बहुत महत्व है। इससे हम जान सकते हैं कि हमारे रोजमर्रा की लाईफ स्टाइल में किस तरह की गतिविधियां होनी चाहिए। हमें अपनी रोजमर्रा की ख़ुराक में फलों, हरी सब्जियों, दाल, अनाज का सेवन जरूरी बनाना चाहिए। सुबह की सैर और शारीरिक कसरत भी यकीनी बनानी चाहिए। इससे हम कई गंभीर बीमारियों से बचाव कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here