अनिल कुमार, बठिंडा
किशोरी राम रोड पर ऑटो मोबाइल दुकान में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान से धुआं निकलता देखा लोगों ने फायर ब्रिगेड और नौजवान वेलफेयर सोसाइटी को सूचना दी जिन्होंने फायर बिग्रेड को सूचना दी। गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। फायर ऑफिसर ने बताया कि जैसे ही उन्हें दुकान में आग लगने की सूचना मिली तो वो मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियों समेत पहुंचे। दुकान मालिक ने बताया कि आग लगने से उनका लाखों का नुकसान हो चुका है। लोगों ने जब दुकान से धुआं निकलता देखा दुकान मालिक को सूचित किया। जिस के बाद दुकान मालिक और फायर बिग्रेड कर्मी मौके पर पहुंचे। इस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।