—एसआईटी ने जांच रिपोर्ट सौंपी एसएसपी को- एसआईटी रिपोर्ट के आधार पर मुंशी संदीप पर किया जाएगा केस दर्ज- एसएसपी
—जल्दी गिरफतार कर लिया जाएगा आरोपी को – एसएसपी
धीरज गर्ग, बठिंडा
थाना दयालपुरा के मालखाना से गायब हुए लाइसेंसी हथियारों की संख्या 12 के करीब पहुंच गई है वहीं थाने के मालखाने से सात लाख रुपए की ड्रग मनी और सैक्डों कारतूस भी गायब मिले हैं। ये कारनामा थाने में उस समय मालखाना इंचार्ज रहे मुंशी संदीप सिंह ने किया है। जब से थाने से असलाह गायब होने का मामला सामने आया है तब से उक्त मुंशी ड्यूटी से गैर हाजिर चल रहा है। मामले की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी ने शनिवार को अपनी जांच रिपोर्ट एसएसपी जे इलेनचेलियन को सौंपी है। वहीं एसएसपी जे इलेनचेलियन का कहना था कि एसआईटी रिपोर्ट के आधार पर मुंशी संदीप पर केस दर्ज करके उसे जल्दी ही गिरफतार किया जाएगा जानकारी के अनुसार थाना दयालपुरा के मालखाने से हथियार गायब होने का खुलासा उस समय हुआ जब थाने से केस में जमा करवाए गया पिस्टल 27 मई 2022 को सीआईए 1 की ओर से पकड़े गए एक नशा तस्कर से बरामद हुआ। जिसके बाद असलहे के मालिक प्रीतम सिंह को जब इसके बारे में जानकारी मिली तो उसने मामले की शिकायत उच्चधिकारियों को की लेकिन कोई कार्रवाई तो नहीं हुई लेकिन जब पुलिस अधिकारियों की ओर से बनाई गई एसआईटी ने मालखाने में जमा केस प्रापर्टी असलह और अन्य की जांच की तो 12 के करीब असलाह, 2 हजार कारतूस, 7लाख रुपए से अधिक ड्रग मनी गायब मिली। दो दिन पहले ही थाने से असलाह व अन्य केस प्रापर्टी का सामान गायब होने के मामले में उस समय के मुंशी संदीप सिंह को सस्पेंड किया गया। सस्पेंड करने के बाद एसआईटी ने मुंशी संदीप सिंह पर एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की है। प्रीतम सिंह का असला एक नशा तस्कर से मिलने के बाद इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि थाने के मालखाने से गायब हुए असलाह मुंशी संदीप सिंह ने बेच दिए हैं। सबसे अहम बात है कि अगर 27 मई को नशा तस्कर रितिक खन्ना से पिस्टल न मिला तो थाने से बड़ी मात्रा में असलाह, ड्रग मनी और कारतूसों के गायब होने का पता नहीं चलना था। उक्त मामले की जांच के लिए बनी एसआईटी की ओर से की गई पड़ताल के बाद पता चला कि थाने के मालखाने से 13 के करीब हथियार गायब पाए गए हैं। पुलिस से संबंधित हथियार और रुपए, मदे अमानत रजिस्टर नंबर 19 में 9 हथियारों व सरकारी माल के रजिस्टर नंबर 16 की पड़ताल के दौरान ये खुलासे हुए हैं। जांच के बाद ये भी पता चला है कि कई नशा तस्करी के मामले में बरामद की गई 7लाख 20 हजार रुपए की ड्रग मनी जो मालखाने में जमा थीं, गायब पाई गई है। वहीं सरकारी हथियारों के कारतूस भी गायब पाए गए हैं। अब तक की जांच में उस समय का मुंशी रह चुका संदीप सिंह इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड है जबकि संदीप सिंह अभी से लेकर आज तक पुलिस थाने से गैर हाजिर है और उस को सस्पेंड कर दिया है।
एसएसपी जे इलेनचेलियन ने शनिवार को बातचीत करते हुए बताया कि उनके पास एसआईटी की जांच रिपोर्ट पहुंच चुकी है। जिसके आधार पर पुलिस आरोपी पुलिस कर्मी संदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज करके उसे जल्दी ही गिरफतार कर लिया जाएगा।