बठिंडा पुलिस ने भारतीय सेना के तीन सेनिकों पर, ट्राला चालक को अगवा करने के आरोप

0
164

धीरज गर्ग, बठिंडा

थाना सिविल लाइन पुलिस ने भारतीय सेना के तीन सेनिकों पर ट्राला चालक बोहड सिंह निवासी राय सिंह नगर गंगानगर को अगवा करने के आरोप में गिरफतार किया है। तीनों आरोपियों की पहचान हरिमुन, अमर सिंह, सलिंदर सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस ने पकडे गए तीनों आरोपियों पर अगवा करने एवं फिरौती मांगने के आरोप में केस दर्ज कर अगली कारवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दर्ज करवाए बयान में ट्राला चालक बोहड सिंह ने बताया कि वो संधू ट्रांस्पोर्ट कंपनी संगरिया हनुमानगढ के ट्राले पर बतौर डराईवर काम करता है। 28 नवंबर को जब वह जगराओं में अपना सीमेंट से भरा ट्राला खाली करके रात के समय वापिस आ रहा था तो जब वह बठिंडा के बायपास पर होटल सपायर के नजदीक पहुंचा तो उसके ट्राले का पिछला हिस्सा एक कार से टकरा गया। जिस के बाद कार चालकों ने कार आगे लगाकर उसका ट्राला रोक लिया और कार से निकले तीनों लोगों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसे ट्राले से अगवा कर अपनी कार में डाल लिया। पीडित ने बताया कि उक्त तीनों आरोपी कार में उसे अपने आप को फौजी बता रहे थे और उसके साथ मारपीट कर रहे थे लेकिन कार में जो दो महिलाएं मौजूद थी वो तीनों फौजियों को उसके साथ मारपीट करने से रोक रही थी। पीडित ने बताया कि आरोपियों ने उसके मोबाईल फोन के जरीए उसकी कंपनी के मालिकों एवं मुनीम को फोन करके कहा था कि वो तुम्हारा चालक अपने साथ ले गए है, अगर वापिस चाहिए तो पचास हजार रूपए लेकर आ जाए।

पीडित ने पुलिस को दर्ज करवाए बयान में आगे बताया कि आरोपी उसे कार में अगवा कर फिरोजपुर छावनी में ले गए जहां पर उन्होंने अपनी साथी दो महिलाओं एवं एक बच्चें को कवाटर में उतार दिया और उसे कार में डालकर वापिस फिरोजपुर जलालाबाद रोड पर बने खेतों में ले गए। जहां पर तीनों आरोपियों पहले शराब पी और फिर उसके शरीर के पूरे हिस्सों पर एक हाकी से बारी बारी प्रहार कर उसके साथ बूरी तरह मारपीट की गई। उसने बताया कि रात के समय में ही आरोपियों के बताए पते पर जब उसकी कंपनी के मालिक और पुलिस पहुंची तो आरोपी उसे अधमरा छोडकर मौके से फरार हो गए।

थाना सिविल लाइन के एएसआई जगसीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने पीडित ट्राला चालक बोहड सिंह के बयान पर तीनों आरोपी सेनिकों हरिमन, अमर सिंह, सलिंदर सिंह के खिलाफ अगवा करने एवं फिरौती मांगने के आरोप में केस दर्ज कर उन्हें देर शाम को गिरफतार कर लिया है। एएसआई ने बताया कि तीनों आरोपी फिरोजपुर छावनी में तैनात थे। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को बुधवार अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here