बठिंडा । 20 साल बाद पहली बार जिला स्तर पर कांग्रेस के निर्वाचित पदाधिकारियों को पहचान पत्र और आई कार्ड देने का अभियान शुरू किया गया है। इसी कड़ी के तहत जिला बठिंडा शहरी लीडरशिप के नेतृत्व की एक अहम बैठक जिला अध्यक्ष राजन गर्ग की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन में हुई। जिसमें जिला बठिंडा प्रभारी पूर्व मंत्री विजयइंदर सिंगला विशेष रूप से शामिल हुए। कांग्रेस भवन में आयोजित समारोह के दौरान जिला बठिंडा के पदाधिकारियों, ब्लॉक अध्यक्षों, विभिन्न विंगों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस की ओर से जारी कि पहचान पत्र व आई कार्ड पूर्व मंत्री विजय इंदर सिंगला द्वारा पदाधिकारियों को वितरित किए गए। इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों से भी कहा पंजाब कांग्रेस पार्टी के निर्वाचित पदाधिकारियों को जनहित में काम के लिए आने पर पूरा सम्मान सुनिश्चित करेगी। इस अवसर पर उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को भारत सरकार की जनविरोधी नीतियों के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जुटने का निर्देश दिया। इस अवसर पर केके अग्रवाल, अशोक कुमार, बलवंत राय नाथ, अरुण वधावन, मास्टर हरमिंदर सिंह, टिंकू ग्रोवर, प्रेस सचिव संदीप वर्मा आदि मौजूद रहे ।