डीएवी कॉलेज में मासिक हवन पर परा का निवर्हन करते अक्तूबर माह का हवन किया गया

0
1001

बठिंडा,कपिल
डीएवी कॉलेज में मासिक हवन पर परा का निवर्हन करते अक्तूबर माह का हवन किया गया। हवन में यजमान की भूमिका का निवर्हन डॉ गुरप्रीत द्वारा किया गया। संपूर्ण स्टाफ ने इस हवन में आहूतियां डाल कर ईश्वर से कॉलेज की उन्नति व तरक्की के साथ-साथ विश्व कल्याण की कामना की। कॉलेज प्राचार्य डॉ संजीव शर्मा ने इस आयोजन पर प्रसन्नता अभिव्यक्त करते स्टाफ को उनके सहयोग हेतु धन्यवाद किया। उपप्राचार्य प्रो प्रवीण गर्ग ने डॉ गुरप्रीत को हवन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की व स्टाफ और छात्रों को लग्न व निष्ठा से इस संस्था व देश के लिए कर्म में रत रहने की प्रेरणा दी। कॉलेज के आर्य समाज द्वारा स पूर्ण प्रबंध उचित रूप से किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here