पुष्पा गुजराल साइंस सिटी कपूरथला में एक दिवसीय शैक्षणिक टूर करवाया

0
124

बठिंडा। एसएसडी कालेज आफ प्रोफेशनल स्टडीज, भोखड़ा (बठिंडा) ने पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाल के मार्गदर्शन में निदेशक एनके गोसाईं के कुशल नेतृत्व में पुष्पा गुजराल साइंस सिटी कपूरथला में एक दिवसीय शैक्षणिक दौरे का आयोजन किया। कालेज में चल रहे स्नातक पाठ्यक्रम पार्ट-2 के 59 विद्यार्थियों ने भाग लिया। साइंस सिटी पहुंचने पर पर्यावरण शिक्षा की छात्रा कंवलजीत कौर ने छात्रों को विशेष व्याख्यान दिया और सतत विकास परियोजना के तहत प्रमाण पत्र वितरित किए। इसके बाद छात्रों को क्लाइमेट चेंज थिएटर ले जाया गया और एक लघु फिल्म भी दिखाई गई और छात्रों ने डायनासोर पार्क का भी दौरा किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को बहुत महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। इस दौरे के दौरान कालेज की वाइस प्रिंसिपल अंशदीप कौर बराड़, पंजाबी विभाग की प्रमुख डा. पवनदीप कौर,डा. करिनदीप कौर और प्रो. विद्यार्थियों के साथ तरसेम कुमार मौजूद रहे। कालेज अध्यक्ष इंजी. भूषण कुमार जिंदल और सचिव प्रदीप मंगला ने कालेज स्टाफ की सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here