डेंगू बीमारी के लक्षण व बचाव की जानकारी दी

0
1022

शक्ति जिंदल, गिद्दड़बाहा

एमएमडी डीएवी कालेज गिद्दड़बाहा में सिविल अस्पताल गिद्दड़बाहा की टीम की ओर से डेंगू बीमारी सबंधी कैंप का आयोजन कर विद्यार्थियों को इसके लक्षण व बचाव की जानकारी दी गई।
इस मौके पर कालेज प्रिंसीपल डा.आर.के.महाजन व उप प्रिंसीपल मनिद्रजीत कौर रंधावा की ओर से विद्यार्थियों को अपने आस-पास के एरिया को साफ सुधरा रखने बारे भी जागरूक किया। इस मौके पर एनएसएस इंचार्ज मैडम अंजली,प्रोफेसर विजय शंकर,राम शरण,शैली,विनोद कुमार आदि भी मौजुद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here