रावण-भक्त, नवरात्रि में करता है दशानन की पूजा

0
1078

जबलपुर.
नवरात्रि के दिनों में जब पूरा देश मां दुर्गा की भक्ति में डूबा है, जबलपुर का एक शख्स रावण की पूजा-आराधना में लगा हुआ है. दशानन की प्रतिमा स्थापित करने वाले इस शख्स की अद्भुत भक्ति की चहुंओर हो रही है चर्चा.

जबलपुर. आजकल शारदीय नवरात्र में पूरा देश जहां मां दुर्गा की पूजा-आराधना में डूबा हुआ है. वहीं जबलपुर का एक शख्स, इन भक्तों से बिल्कुल ही अलग तरह की पूजा-अर्चना में डूबा हुआ है. जी हां, जबलपुर में रहने वाला संतोष नामदेव उर्फ लंकेश नामक यह शख्स नवरात्र के दिनों में रावण की पूजा करता है. लंकेश की कहानी सुनने और समझने में आपको जरा अजीब लगेगी, लेकिन मध्य प्रदेश की संस्कारधानी समेत पूरे महाकौशल में दशानन की पूजा करने वाले इस शख्स की खूब चर्चा है. नवरात्र की पंचमी पर दशानन की प्रतिमा स्थापित करना और दशहरे पर विसर्जन की परंपरा का पालन, लंकेश पिछले कई वर्षों से लंकापति रावण की पूजा कर रहा है. ऐसे दौर में जबकि राम की भक्ति की चर्चा चहुंओर हो रही है, रावण की महिमा में डूबे लंकेश की कहानी वाकई सबसे अलग है.भगवान राम को पूजने वाले कई लोगों को आप जानते होंगे, लेकिन जबलपुर के लंकेश की रावण-भक्ति की कहानी आपको हैरत में डाल देगी. जबलपुर के पाटन इलाके में रहने वाले लंकेश अपनी इस अनोखी आस्था के लिए अलग पहचान रखते हैं. नवरात्रि के अलावा अन्य दिनों में जब लोग सुबह उठकर राम का नाम लेते हैं, तो लंकेश रावण की पूजा कर रहे होते हैं. संतोष नामदेव पेशे से टेलर हैं, लेकिन इनकी रावण भक्ति से हर कोई प्रभावित है. दशकों से रावण की पूजा करते आ रहे संतोष की पहचान इसी कारण लंकेश के रूप में बन चुकी है. अब तो नवरात्रि के समय जब वे रावण की प्रतिमा रखते हैं, तो क्षेत्र के लोग भी उन्हें पूरा सहयोग करते हैं. उनके मुहल्ले में रावण की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here