भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की कमान मिलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि बीसीसीआई का अध्यक्ष बनने के बाद मेरे ऊपर कोई प्रेशर नहीं है, मैं एक क्रिकेटर की सोच से काम करूंगा। गांगुली ने कहा कि ऐसा पद काबिलियत से मिलता है।
सौरव गांगुली ने कहा, ‘मुझे सभी लोगों ने काफी सपोर्ट किया है। जिन लोगों ने मुझे चुना है, सभी को मैं धन्यवाद देता हूं। ये पद मेरे लिए एक इज्जत की तरह है। मैं सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश करूंगा। मैं सबकी सहायता से बीसीसीआई का अध्यक्ष बना हूं।’
भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य को लेकर पूछे गए एक सवाल पर गांगुली ने आगे कहा, ‘मैच बोर्ड रूम से नहीं जीते जाते। अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप है। हम विराट कोहली और रवि शात्री से बात करेंगे और उन्हें खुलकर खेलने के लिए कहेंगे।’
सौरव ने कहा, ‘मेरे लिए भारत बड़ा है, क्रिकेट बड़ा है। मैं भारत का कप्तान रहा हूं. मैंने बड़े टूर्नामेंट्स खेले हैं। इस अनुभव को मैं युवा खिलाड़ियों के साथ बांटना चाहता हूं। विराट कोहली के बारे में दादा ने कहा कि, विराट एक शानदार खिलाड़ी हैं और उनका खेल के हर फार्मेट में रिकार्ड यही दर्शाता है।’
दादा के बीसीसीआई चीफ बनने के बाद टिवटर पर उन्हें लगातार बधाईयां मिल रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here