Theappealnews

पंजाब भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई भाजयुमो द्वारा तेलंगना सरकार के नाम मांग पत्र दिया गया

हैदराबाद के शमशाबाद में मानवता को शर्मसार करने वाली हुई घटना से जहाँ पूरे देश में आक्रोश की लहर है, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई भाजयुमो द्वारा तेलंगना सरकार के नाम मांग पत्र दिया गया जिसमें डाक्टर प्रियंका रेड्डी के साथ हुए जघन्य अपराध बलात्कार के बाद जिंदा जलाने की घटना के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया, भाजयुमो के जिला प्रधान अशुतोष तिवाड़ी व महासचिव सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि हैदराबाद में प्रियंका रेड्डी के साथ हुए अमानवीय व्यवहार से पूरा देश शर्मसार हुआ है, भाजयुमो द्वारा तेलंगाना सरकार से सभी दोषियों को फांसी की मांग की गई संघठन ने मांग करते हुए कहा कि परिवार को न्याय दिलवाने के लिए फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में एक महीने के भीतर सारी कानूनी परिक्रिया पूरी करके दोषियों को फांसी को सजा दी जाए ताकि देश मे किसी की इस जुर्म को करने की हिम्मत न हो ,भाजयुमो ने मांग करते हुए कहा कि प्रियंका रेड्डी के परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कर उन्हें तुरंत मुआवजा दिया जाए व दोषियों को अदालत द्वारा दिये गए फैंसले की कोई भी अपील न करने दी जाए या अपील दलील का एक निश्चित समय दिया जाए ताकि प्रियंका रेड्डी को जल्द इंसाफ मिल सके, इसमे किसी को भी नाबालिग रूप में कोई राहत न दी जाए क्योंकि उक्त दोषियों ने हैवानियत की हदें लांघते हुए मानवता को शर्मसार किया है और राज्य में महिला सुरक्षा वके लिए कड़े इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में कोई बेटी इस बर्बरता का शिकार न हो इस मौके पर डिप्टी मेयर गुरिंद्र पाल कौर मांगट, भाजपा जिला महासचिव अशोक बालियांवाली, वरिंद्र शर्मा, महिला मोर्चा महासचिव प्रिया जैन, उपप्रधान बबीता गुप्ता,अश्वनी शरणा, लीगल सेल के रोहित शर्मा, पूर्वी मण्डल अध्य्क्ष नरेश मेहता, दलजीत रोमाणा,भाजयुमो उपाध्यक्ष गगन गोयल,एडवोकेट गणेश दत्त शर्मा, एडवोकेट राहुल गर्ग, एडवोकेट सीमा, एडवोकेट कोमल,एडवोकेट शमा नन्दा, रमेश ढंड व कार्यकर्ता उपस्थित थे

Summary
Exit mobile version