अकाली-बसपा उम्मीदवार के वोटों से 3 दिन पहले विरोधियों पर बड़े आरोप…

0
242

मनप्रीत बादल गैंग हार की बौखलाहट में शहर का माहौल खराब करने की कर रहा है कोशिश, बाहर से बुलाए व्यक्ति हों हलके से बाहर: सरूप सिंगला
शहर निवासियों के दिल जीतने से मिलेगी जीत, गुंडागर्दी से मेला नहीं लूटा जाना: अकाली नेता

बठिंडा, कपिल शर्मा

अकाली-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार व पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने विधान सभा चुनावों के लिए 20 फरवरी को वोटों वाले दिन से 3 दिन पहले विरोधियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और सलाह भी दी है कि वोटों का काम अमन सुरक्षा से पूरा करने के लिए सामाजिक फर्ज निभाईए, नहीं तो हाथ हमारे भी खाली नहीं। पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने प्रैस कान्फ्रेंस दौरान जिला प्रशासन से अपील की है कि वह मतदान का काम अमन सुरक्षा से संपन्न करवाने के लिए बनती ड्यूटी निभाएं और विधान सभा हलका बठिंडा शहरी क्षेत्र में वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल द्वारा हार की बौखलाहट में बाहरी व्यक्ति बुलाकर माहौल खराब करने की हो रही कोशिश को रोकें। पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने आरोप लगाए कि थाना सिविल लाईन के थानेदार शिरोमणी अकाली दल के वर्करों को पीछे हटाने के लिए धमकियां दे रहे हैं, जो बर्दाश्त योग्य नहीं और बाहरी व्यक्ति उनके वर्करों को भी डरा धमका रहे हैं, जो अच्छी बात नहीं। सिंगला ने कहा कि शहर निवासियों द्वारा साफ सुथरी राजनीति और अमन शांति, भाईचारक सांझ बरकरार रखने के लिए वोटें डालनी है, न कि गुंडागर्दी से वोटें डलवानी हैं। उन्होंने कहा कि शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन लोगों की सेवा के आधार पर शानदार जीत प्राप्त करेगा और वह जीत विरोधियों को रास नहीं आ रही। उन्होंने कहा कि बाहरी व्यक्ति तुरंत हलके से बाहर निकाले जाएं। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि शहर बठिंडा के अति संवेदनशील बूथों की वीडियो रिकार्डिंग करवाई जाये और सुरक्षा के प्रबंध यकीनी बनाए जाएं। उन्होंने बताया कि माहौल खराब करने की रचीं जा रही साजिशों की सबूतों समेत चुनाव कमीशन को शिकायत भी की गई है। इस मौके उनके साथ शामिल पार्टी के स्पोक्सपर्सन मोहित गुप्ता, मैंबर पीएसी दलजीत सिंह बराड़, शहरी प्रधान राजविंदर सिंह, यूथ अकाली दल के प्रधान हरपाल सिंह ढिल्लों, व्यापार विंग के प्रधान अमरजीत सिंह विरदी, मोहनजीत सिंह पुरी, शिरोमणी कमेटी मैंबर बीबी जोगिंद्र कौर ने कहा कि लोगों के दिल जीतने से जीत नसीब होनी है, गुंडागर्दी से मेला नहीं लूटा जाना, यदि पांच साल में सरकार के प्रतिनिधियों ने काम किये होते, तो आज बाहरी व्यक्ति बुलाकर वोटों के लिए डर का माहौल बनाने की जरूरत नहीं थी और यदि किसी भी तरह की गुंडागर्दी करने की कोशिश की गई तो शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन के वर्कर मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं। इस मौके पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने शहर निवासियों को उनकी तरफ से 18 फरवरी को प्रातःकाल 10:30 बजे निकाले जा रहे रोड शो में शामिल होने का आह्वान किया। इस मौके उनके साथ शिरोमणी अकाली दल की समस्त लीडरशिप उपस्थित थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here