एसएसडी ग्रुप ऑफ गर्ल्स कॉलेज में 42वीं इंटर-कॉलेज वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन

0
120

बठिंडा, कपिल शर्मा

एसएसडी ग्रुप ऑफ गर्ल्स कॉलेज, बठिंडा ने 1 मार्च, 2024 को कॉलेज परिसर में 42वीं इंटर-कॉलेज वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन किया, जिसमें एसएसडी महिला प्रौद्योगिकी संस्थान ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय जगरूप गिल (विधायक, बठिंडा (शहरी)) थे और विशिष्ट अतिथि एडवोकेट अभय सिंगला (अध्यक्ष,एस.एस.डी. सभा) थे। सुखदीप सिंह ढिल्लों मेहमान के तौर पर शामिल हुए। एसएसडी ग्रुप ऑफ गर्ल्स कॉलेज के संरक्षक राजीव गुप्ता, एसएसडी अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अभय सिंगला, एसएसडी ग्रुप ऑफ गर्ल्स कॉलेज के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता श्री संजय गोयल, कॉलेज प्राचार्य नीरू गर्ग और बी.एड कॉलेज की प्रिंसिपल मनिंदर कौर जी ने अतिथियों का प्लांटर और फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस एथलेटिक मीट में एसएसडी सभा के सचिव अनिल गुप्ता, एसएसडी सभा के उपाध्यक्ष केवल कृष्ण अग्रवाल, एसएसडी सभा के उपाध्यक्ष मिट्ठू राम गुप्ता, एसएसडी. सभा के कोषाध्यक्ष सचिव जतिंदर कुमार गुप्ता, एस.एस.डी. सभा के सचिव संजीव गोयल, एस.एस.डी. पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष श्री जे.पी. गोयल, एस.एस.डी. मोती राम स्कूल के प्रधानाचार्य बलदेव कृष्ण, एस.एस.डी. कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के अध्यक्ष भूषण जिंदल, एस.एस.डी. गर्ल्स उपाध्यक्ष नरेंद्र बंसल, एसएसडी वीआईटी सचिव आशुतोष चंद्र शर्मा, एसएसडी बीएड कॉलेज के सचिव दुर्गेश जिंदल एवं कार्यकारिणी समिति के सदस्य शामिल हुए। एथलेटिक मीट की शुरुआत मदर टेरेसा हाउस सहित सरोजिनी नायडू, अमृता प्रीतम, कल्पना चावला और कॉलेज के छात्रों ने मार्च-पास्ट से हुई और मुख्य अतिथि को सलामी दी गई । मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की ।
100 मीटर दौड़ में मनदीप कौर (बीबीए-1), ललिता कुमारी (बीबीए-2) और इंद्रजीत कौर (एमसीए-1) ने शीर्ष तीन स्थान हासिल किए। सैक रेस में लिशमा (बीसीए-1), कोमलप्रीत (बीबीए-1) और दीपा भट्ट (बीसीए-1) क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं। थ्री लेग्ड रेस में आंचल (बीसीए-3) और सुश्री पूनम पाल (बीसीए-3) प्रथम रहीं,. इंद्रजीत कौर (एमसीए-1) और प्रियांशु (एमसीए-1) दूसरे स्थान पर रहीं, और लिस्मा और हरमन (बीसीए-1) तीसरे स्थान पर रहीं।
गोला फेंक में कु. कोमलप्रीत (बीबीए-1), कु. ललिता कुमारी (बीबीए-2), ईशा (बीसीए-3) ने पहले तीन स्थान प्राप्त किये। मुस्कान वर्मा (बीसीए1), कंचन (बीसीए1), युक्ता शर्मा (बीसीए1) चट्टी रेस की विजेता रहीं। लंबी कूद में, ललिता कुमारी (बीबीए-2), इंद्रजीत कौर (एमसीए-1) और पार्वती (बीबीए2) ने शीर्ष तीन स्थान हासिल किए।
बैक रेस में सुश्री ललिता कुमारी (बीबीए-2), सिमरनजीत (बीबीए-2) ने शीर्ष दो स्थान हासिल किये। मुस्कान वर्मा (बीसीए1), दीपाली (बीसीए1), हरमन (बीसीए1), निकिता (बीसीए1) और आंचल (बीसीए3), सुमन (बीसीए3), वंशिका (बीसीए3), हिमांशी (बीसीए3) और इंद्रजीत कौर (एमसीए1), हरविंदर कौर (एमसीए1), हरमन( MCA1), प्रियांशु (MCA1) रिले रेस की विजेता रहीं ललिता कुमारी (बी.बी.ए. द्वितीय) को सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब दिया गया। एसएसडी पब्लिक स्कूल के बैंड विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। दर्शकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि छात्रों में टीम भावना पैदा करने के लिए संगठनों को ऐसे खेलों का आयोजन करना जरूरी है। उन्होंने समाज के उत्थान के लिए एसएसडी संगठनों के निरंतर प्रयासों की भी सराहना की । धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नीरू गर्ग (प्रिंसिपल, एसएसडीजीसी एवं एसएसडीडब्ल्यूआईटी) द्वारा प्रस्तुत किया गया । मंच संचालन डॉ. एकता गर्ग (सह – प्राध्यापक सीएस) द्वारा किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के बाद खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ ।
एडवोकेट संजय गोयल ने इस वार्षिक एथलेटिक मीट के सफल समापन के लिए डॉ. नीरू गर्ग और श्रीमती नेहा वाट्स, श्रीमती नविता सिंगला (खेल प्रभारी, एसएसडीविट) और कॉलेज के संकाय सदस्यों को बधाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here