एसएसपी अमनीत कौंडल ने चाइना डोर इस्तेमाल न करने अपील की

0
186

लोगो व पक्षियों की जान बचाने के चाइनीज डोर का इस्तेमाल न करने का लें संकल्प :- सन्दीप अग्रवाल

बठिंडा, कपिल शर्मा

शहर मे बिक रही चाइना डोर पर सख्त प्रतिबंध लगाने के लिए व डोर बेचने वालों पर गैर जमानती धाराओ तहत मामला दर्ज करने के लिए शहर की सक्रिय संस्थाओ के समूह एसोसिएशन ऑफ एक्टिव एनजीओज़ (आन) द्वारा बठिंडा के तेजतर्रार एसएसपी आईपीएस अमनीत कौंडल, एसपी हेडक्वार्टर राजवीर सिंह, डीएसपी हेडक्वार्टर संजीव सिंगला को फूलों के गुलदस्ते दे कर आभार व्यक्तकिया गया। एसएसपी बठिंडा अमनीत कौंडल ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि पक्षियों व इंसानो के लिए जानलेवा चाइनीज डोर का इस्तेमाल न किया जाए, इस डोर को बेचना व इस्तेमाल करना गैर जमानती अपराध है, अगर किसी के पास डोर बेचने वाले कि सूचना है तो पुलिस कंट्रोल रूम पर दे सकते है, सूचना देने वाले कि जानकारी गुप्त रखी जायेगी। एसोसिएशन ऑफ एक्टिव एनजीओ के कोर्डिनेटर सोहन महेश्वरी व गोविंद महेश्वरी ने कहा कि शहर की सक्रिय संस्थाओ द्वारा 2007 से इस डोर के विरुद्ध लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, बसन्त पंचमी खुशियो का त्योहार है, हर माँ बाप व बच्चे इस चाइनीज डोर का इस्तेमाल न करने का संकल्प लें। व इस्तेमाल करने वालो की सूचना पुलिस के केन्द्र पर दे, आन कोर्डिनेटर सन्दीप अग्रवाल ने कहा चाइना डोर बेचने वालों पर एसएसपी बठिंडा का सख्ती से लिया गया एक्शन सरहानीय है, जिसके लिए सामाजिक संस्थाए एसएसपी अमनीत कौंडल जी का आभार व्यक्त करती है, चाइना डोर पर सख्ती से जहां लोग सुरक्षित होंगे, वहीं पक्षियों को जान भी बचेगी, एनिमल केयर मिशन के टेक चन्द ने बताया कि डोर पर सख्त प्रतिबन्ध के कारण इस बार जख्मी पक्षियों की गिनती पहले से बहुत कम है। इस मौके पर आन से जुड़ी हुई जीवन ज्योति वेल्फेयर कल्ब, श्री हनुमान सेवा समिति, अप्पू वेल्फेयर सोसायटी, श्री साई सेवा दल, ब्राम्हण सभा, एनिमल केयर मिशन ,गुरु सेवा वेल्फेयर सोसायटी आदि संस्थाए मौजूद थी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here