गुलाबी सूंडी का कहर बढ़ा, 4 जिलों में कृषि अफसरों-कर्मियों की छुट्टियां रद्द……

0
177
गुलाबी सुंडी का नरमे की फसल पर हुआ हमले को लेकर 15 गांव में कपास के खेतों में जाकर लिया जायजा :  डिप्टी डायरेक्टर पंजाब
बठिंडा, कपिल शर्मा
पंजाब में बाढ़ के साथ-साथ नरमा और कपास की फसलों पर गुलाबी सूंडी का कहर बढ़ता जा रहा है। सूंडी से निपटने करने के लिए बाढ़ प्रभावित किसानों की मदद के लिए पंजाब कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने मुक्तसर साहिब, बठिंडा, फाजिल्का और मानसा में 4 सीनियर अधिकारी तैनात किए हैं। वहीं, चारों जिलों में तैनात कृषि अधिकारियों और कर्मचारियों की शनिवार और रविवार समेत सभी छुट्टियां अगस्त अंत तक रद्द कर दी गई हैं। बठिंडा में नरमे की फसल पर गुलाबी सूंडी का असर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। अगले 15 दिन कपास की फसल के लिए काफी अहम हैं।किसानों की मदद में कोताही बर्दाश्त नहीं, अफसर रोज खेतों का दौरा कर स्थिति रिपोर्ट भेजेंकृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने सीनियर अधिकारियों को 31 अगस्त तक कपास में रहने के हुक्म दिए हैं। अधिकारी नरमे की फसल का निरीक्षण करने के लिए खेतों का दौरा करेंगे और गुलाबी सूंडी के हमले की रोकथाम के लिए किसानों को सलाह देने के साथ-साथ फील्ड स्टाफ के कामकाज की निगरानी भी करेंगे। किसानों को मानक कीटनाशकों की सप्लाई यकीनी बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह कीटनाशक की दुकानों और निर्माण यूनिटों का दौरा करें। मुश्किल घड़ी में किसानों की मदद के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को रोज खेतों का दौरा करने और हेड क्वार्टर को स्थिति रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। ड्यूटी में लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई होगी, क्योंकि वह किसानों के साथ खड़े हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here