बच्चा ढूंढने में पुलिस और पब्लिक की भूमिका प्रशंसनीय:- सुखपाल सरां
एसएसपी बठिंडा व पुलिस जवानों की मेहनत रंग लाई:- एडवोकेट गिरिवर राओ
बठिंडा, कुछ दिन पहले सिविल हस्पताल से चोरी हुए बच्चे को थोड़े समय मे ही ढूंढने में सफल रही पंजाब पुलिस बठिंडा के एसएसपी को भाजपा के नेताओ व युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने सुखपाल सिंह सरां की अगुवाई में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । भाजपा के प्रदेश नेता सुखपाल सिंह सरां ने कहा। कि बठिंडा में सरकारी हस्तपाल से बच्चा चोरी होने से आम जनमानस सहम गया था। और पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए स्पेशल टीमें बना कर सी आई ए स्टाफ के तजिंद्र सिंह व टीम द्वारा आरोपियों का पीछा करते हुए पब्लिक के सहयोग से अपराधियो को थोड़े समय मे पकड़ कर बठिंडा पुलिस की को बुलन्दियों पर पहुंचाया है। सरां ने कहा कि इतने घिनौने आपराधिक मामले में पुलिस की सक्रियता प्रशंशनीय है ।सरां ने कहा कि बढ़ रहे अपराधीक मामलों के कारण पुलिस की छवि धूमिल हो रही थी। इस मामले से पंजाब पुलिस का वर्चस्व बढ़ा है। व प्रवासी लोगो की पंजाब के प्रति सकारात्मकता बढ़ी है। विशेष रूप से पहुंचे एडवोकेट गिरवर राउ ने एसएसपी बठिंडा का आभार जताते हुए कहा कि पुलिस के जांबाजों की मेहनत रंग लाई है । व प्रवासी परिवार को बच्चा सुरक्षित मिल सका। भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि पुलिस और पब्लिक दोनों को एकजुटता से कार्य करते हुए अपराधियों के खिलाफ हल्ला बोलना चाहिए। ताकि सुरक्षित समाज बनाया जा सके। एसएसपी बठिंडा ने बच्चा ढूंढने के मिशन में बठिंडा के लोगो का आभार जताते हुए अगले समय मे भी सहयोग की अपील की। इस मौके पर भाजपा के सीनियर नेता नरिंदर मित्तल, मध्य मण्डल प्रधान मदन लाल गुप्ता, युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष परेश गोयल, एडवोकेट जतिंदर वैद, एडवोकेट मीनू बेगम, एडवोकेट वीर सिंह, व अन्य साथी उपस्थित थे।